क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन और स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक लंबे समय अंतराल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लिया है और इसके साथ ही उन्होंने मशहूर आईपीएल टीम RCB की तरफ से भी खेला है। RCB की तरफ से खेलते हुए एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने खूब रन बनाए हैं और इसके साथ ही उन्होंने कई मर्तबा अकेले ही टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है।
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2012 में RCB को जॉइन किया था और उन्होंने साल 2021 में RCB के लिए आखरी मैच खेला था, लेकिन अब खबर आ रही है कि, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने एक बार फिर से मैदान में वापसी का मन बनाया है और वो जल्द ही खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। मगर इसमें चौकाने वाली बात यह है कि, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) RCB की जर्सी में खेलते नहीं दिखाई देने वाले हैं। इस खबर को सुनने के बाद RCB के सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं।
मैदान में वापसी कर सकते हैं AB de Villiers
RCB के सबसे बड़े मैच विनरों में से एक एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने साल 2021 में टीम के लिए आखिरी मैच खेला था और उसके बाद से ही ये क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। लेकिन जब से खबर आई है कि, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) साल 2024 में क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं उस खबर को सुनने के बाद सभी लोग हैरान हो गए हैं।
दरअसल बात यह है कि, कहा जा रहा है एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) क्रिकेट के मैदान में वापसी तो करेंगे लेकिन ये RCB के लिए नहीं बल्कि BBL में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। IPL में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) साल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं, हालांकि कहा जा रहा है कि अब RCB की तरफ से खेल पाना मुश्किल है।
कुछ ऐसा है AB de Villiers का आईपीएल करियर
अगर बात करें एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने IPL करियर में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन के आधार ही इनकी गिनती IPL के विध्वंसक खिलाड़ियों में की जाती है।
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने खेले गए 184 मैचों की 170 पारियों में 39.7 की औसत और 151.7 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 40 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी में रचा नया कीर्तिमान, टी20 के अंदाज में खेला टेस्ट, मात्र इतने ओवर में बनाए 500 रन