रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को आयोजित कर रही है और रणजी ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट का प्रवेश द्वार कहा जाता है। कहा जाता है जो भी खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करता है उस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जल्द से जल्द मौके दिए जाते हैं। मौजूदा समय में टीम इंडिया के अंदर ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर ही टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।

इस समय रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है और यह मैच अपने आप में ही ऐतिहासिक साबित हो रहा है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इस मैच में टी 20 के अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की कुटाई की है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने महज कुछ ही ओवरों के अंदर टीम के स्कोर को 500 रनों के पार कर दिया और टीम को अजेय बढ़त दिला दी।

Advertisment
Advertisment

रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मचाया आतंक

रणजी ट्रॉफी 2024 में बीते दिन हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच की शुरुआत हुई और पहली गेंद से ही यह मुकाबला पूरी तरफ से एक तरफा नजर आ रहा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 172 रन बनाए और मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने महज 48 ओवरों का सामना करते हुए 529 रन बनाए।

हैदराबाद की टीम ने इस मैच में 100 रन बनाने के लिए 80 गेदों का सामना किया तो वहीं 100-200 के लिए टीम ने 61 गेदों का सामना किया, जबकि 200-300 रनों की बात करें तो 40 गेंद और 300-400 रनों के बीच हैदराबाद की टीम ने 41 गेदों का सामना किया और आखिरी में 400-500 के बीच टीम ने 40 गेदों का सामना किया।

रणजी ट्रॉफी में तन्मय अग्रवाल ने खेली आतिशी पारी

तन्मय अग्रवाल
तन्मय अग्रवाल

रणजी ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने एक आतिशी पारी खेली है और इस पारी की बदौलत ही टीम बड़े टोटल के करीब पहुँच पाई है। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 160 गेदों का सामना करते हुए 33 चौकों और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाए हैं। इस दौरान तन्मय अग्रवाल का स्ट्राइक रेट 201.87  का रहा है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...