Team India

Team India: भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को अपने घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पराजित कर टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा। इस जीत के दम पर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहंचने की अपनी संभावनाओं को और अधिक पुख्ता कर लिया।

बता दें कि अब टीम इंडिया (Team India) अब बांग्लादेशी टीम के साथ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने उतरने वाली है। हालांकि टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम के साथ नहीं होंगे। उनकी अनुपस्थिति में उनके असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ये कार्यभार संभालते हुए दिखेंगे। क्या है पूरी बात आइए इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Abhishek Nayar टीम के नए हेड कोच!

Abhishek Nayar

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को नया हेड कोच मिलने वाला है। गौतम गंभीर आगामी सीरीज से पहले अपने घर लौट गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) इस बड़ी भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट खत्म होते हुए गंभीर भारतीय टीम के अन्य दो खिलाड़ियों और दिल्ली के लौंडे विराट कोहली और ऋषभ पंत के साथ अपने होम टाउन यानि दिल्ली वापस आ गए।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां ये तीनों एयरपोर्ट से निकल रहे हैं। ऐसे में अटकलें ये लगाई जा रही हैं कि आगामी सीरीज में गौती भारतीय दल के साथ नहीं होंगे। ऐसे में नायर जोकि टीम के असिस्टेंट कोच हैं, वह मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार रहेगा।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

Team India इस दिन शुरु करेगी अभियान

टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड पहले ही जारी कर दिया है। पिछली टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले कई सारे प्लेयर्स पर चयनकर्ताओं ने एक बार फिर भरोसा जताया है। साथ ही अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. 39 चौके 9 छक्के, हेनरिक क्लासेन ने फिर मचाया कोहराम, 240 बॉल का सामना करते हुए बना डाला सबसे बड़ा स्कोर