Team India World Cup 2023

World Cup: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगवाई में भारतीय टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप (World Cup) में काबिले तारीफ प्रदर्शन किया है। मगर आगामी मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय है, जिसके पीछे का कारण चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और खुद कप्तान रोहित शर्मा है। क्योंकि वे प्लेइंग 11 में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दे रहे हैं जो लगातार फ्लॉप होता चला आ रहा है।

जिसका प्रदर्शन इतना खराब है कि उसे भारत की वर्ल्ड कप (World Cup) टीम में तो दूर नामीबिया की क्रिकेट टीम में भी मौका मिल पाना मुश्किल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो फ्लॉप होने के बावजूद भारत की ओर से वर्ल्ड कप खेल रहा है।

श्रेयस अय्यर का खराब प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लय में दिखाई दे रहें हैं। मगर वहीं अय्यर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं। उन्होंने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से मात्र 134 रन ही निकले हैं। जिस वजह से फैंस द्वारा उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यहां तक की कई क्रिकेट फैंस का कहना है कि वह केवल अजित अगरकर के पसंदीदा होने की वजह से वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, नहीं तो उन्हें नामीबिया की ओर से भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा। मगर इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग से ड्राप नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम का हारना लगभग तय है। अब देखना होगा की क्या कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अगले मुकाबले में ड्राप करेंगे या फिर सारा मामला ऐसे ही चलते रहेगा।

World Cup 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

 Team India World Cup 2023

वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन भारत में हुआ है जिस वजह से घर पर मुकाबले होने के चलते कोई भी टीम भारत को हराने में कामयाब नहीं हो सकी है। और सभी को उम्मीद है कि टीम इंडिया ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि टीम मैनेजमेन्ट एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दे रही है, जो लगातार फ्लॉप होता चला आ रहा है। जिसकी वजह से कभी भी टीम की लुटिया डूब सकती है।

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हैं, जिनका बल्ला वर्ल्ड कप (World Cup) में पूरी तरह से शांत है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका मैच से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, हाथ बुरी तरह हुआ फ्रैक्चर, नहीं खेलेंगे मुकाबला