Rohit Sharma injured World Cup 2023

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम इंडिया (Team India) ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम के इन सभी जीत के पीछे सबसे बड़ा योगदान अगर किसी का है तो वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है। जो लगातार अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला रहे हैं।

मगर अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का हाथ बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते वह आने वाले मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। यही कारण है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की चिंता बढ़ गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन्हें ये चोट कैसे लगी है और अब उनकी जगह कौन खेलेगा।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma रोहित शर्मा हुए चोटिल, हाथ बुरी तरह हुआ फ्रैक्चर

Rohit Sharma injured

दरअसल, इस वर्ल्ड कप टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है, जिसमें वह पूरी तरह से कामयाब रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान काफी शानदार बल्लेबाजी भी की है। मगर भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि उनके हाथों में पट्टी बंधी हुई है।

जिसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि वह आने वाला मुकाबला मिस भी कर सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह किसको कप्तानी सौंपी जाएगी। यह सबसे बड़ा सवाल है।

अगर नहीं खेले रोहित, तो केएल राहुल होंगे कप्तान

Advertisment
Advertisment

अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) या विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी जा सकती है। और वहीं शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ ओपनिंग पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को भेजा जा सकता है। बता दें कि रोहित के बल्ले से इस वर्ल्ड कप अब तक 398 रन निकले हैं और वह काफी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिस वजह से उनके बाहर होने की खबर से हेड कोच का परेशान होना लाजमी है।

कब होगा भारत-श्रीलंका का मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 33 में गुरुवार, 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका का मुकाबला खेला जाएगा। जोकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलाशा नहीं हुआ है कि रोहित कैसे चोटिल हुए हैं और साथ ही उनके बाहर जाने की भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। सभी फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उनको कुछ ना हो और वह लगातार टीम का हिस्सा बने रहें साथ ही टीम को जिताते रहें।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी, BCCI गांगुली के जिगरी यार को बनाने जा रही हेड कोच