मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) : टीम इंडिया इन दिनों श्रीलंका दौरे पर एशिया कप खेलने के लिए गई हुई है और टीम का पहला मैच कल यानि कि, 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम में पाकिस्तान के साथ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमी करते हैं, राजनीतिक तल्खी की वजह से दोनों ही देश आपस में द्विपक्षीय शृंखला नहीं खेलते हैं। जिसकी वजह से इन मैचों की अहमियत बहुत हद तक बढ़ जाती है।

एशिया कप के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन मैनेजमेंट ने उनके ऊपर मेहनत किया और उन्हे इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार किया। मौजूदा समय में टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ श्रीलंका गई हुई है और इस दौरे में उनके हौसले आसमान पर हैं, इस बात की पुष्टि हम नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने की है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर का नाम भी बताया है।

Advertisment
Advertisment

मोहम्मद शमी के अनुसार जसप्रीत बुमराह हैं भारत के नंबर-1 खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी का नाम बताया है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि, मोहम्मद शमी ने जिस खिलाड़ी का नाम बताया है वो और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और इस एशिया कप में टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी उन्ही के मजबूत कंधों में होगी।

जसप्रीत बुमराह के बारे में बात करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि, “कई मौकों पर हमें लगता है कि काश वो खिलाड़ी यहाँ पर होता और जस्सी के आ जाने के बाद हमारी टीम का बैलेंस बेहतर हो चुका है। बुमराह के आ जाने से व्हाइट बॉल क्रिकेट में हमारी टीम काफी मजबूत हो गई है। हमें पूरी उम्मीद है कि, वो एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करेगा।”

एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जोकि, पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे थे उन्होंने टीम के अंदर वापसी कर ली है। जसप्रीत बुमराह के टीम में शामिल हो जाने की वजह से टीम का संतुलन पूरी तरह से ठीक हो गया है। जसप्रीत बुमराह के टीम में होने की वजह से टीम इंडिया को कई महत्वपूर्ण मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

जसप्रीत बुमराह जब चोटिल थे तो हर एक हार के बाद क्रिकेट फैंस और दिग्गज खिलाड़ियों के द्वारा उन्हे लगातार ट्रोल भी किया जा रहा था। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बुमराह ने अपने ही अंदाज में वापसी की और सबको यह संदेश दिया कि, जंगल का शेर अब एक बार फिर से वापस आ गया है।

Advertisment
Advertisment

वनडे फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत ने क्रिकेट के हर एक प्रारूप में टीम के लिए खुद की उपयोगिता को हर बार साबित किया है। खासकर वनडे मैचों की बात करें तो यहाँ पर जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड बहुत ही बेहतर है। जसप्रीत बुमराह ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 72 मैचों में 4.63 के शानदार इकॉनमी रेट और 24.30 के बेहतरीन औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: दोस्तों के साथ दारु पीते हुए रंगे हाथों पकड़े गए महेंद्र सिंह धोनी, आग की तरह फैला वीडियो

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...