टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय भारतीय टीम के साथ T20 World Cup में भाग लेने के लिए अमेरिका में मौजूद हैं। शुभमन गिल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस T20 World Cup की टीम के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल किया है। अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो फिर शुभमन को भारतीय टीम में जोड़ा जा सकता है।
इन दिनों शुभमन गिल (Shubman Gill) के दादा जी का एक इंटरव्यू तेजी के साथ वायरल हो रहा है और इस इंटरव्यू में वो उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो उनके पोते को खूब सपोर्ट करते हैं।
ये खिलाड़ी करते हैं Shubman Gill को सपोर्ट
टीम इंडिया (Team India)के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के दादा जी ने हाल ही में ANI को एक इंटरव्यू दिया था और इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने पोते से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को साझा किया है। शुभमन के दादा जी से जब पूछा गया कि, भारतीय टीम के कौन से खिलाड़ी हैं जो शुभमन को सपोर्ट करते हैं तो उन्होंने इस सवाल के जवाब के दौरान कहा कि, पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मेरे पोते को भरपूर सपोर्ट् करते हुए दिखाई देते हैं।
Shubman Gill’s grandfather said, “Kohli and Rohit loves Gill a lot, Virat loves him the most”. ❤️pic.twitter.com/m3Cge4dMo7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 11, 2024
विराट करते हैं पूरा सपोर्ट
शुभमन गिल (Shubman Gill) के दादा जी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, उनके पोते को विराट कोहली खूब सपोर्ट करते हैं और हर एक परिस्थिति में विराट शुभमन के साथ दिखाई देता है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि, इसका यह कतई मतलब नही है कि रोहित शर्मा मेरे पोते को नहीं चाहता है। वो भी मेरे पोते के लिए कुछ भी कर सकता है। शुभमन गिल के दादा जी का यह वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग रोहित और विराट की तारीफ कर रहे हैं।
कुछ इस प्रकार से हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन, 44 ओडीआई मैचों में 2271 रन जबकि 14 टी20 मैचों में 335 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट में 4, ओडीआई में 6 और टी20 में एक शतकीय पारी खेली है।