T20 World Cup
T20 World Cup

T20 World Cup के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। T20 World Cup की स्क्वाड को देखने के बाद कई दिग्गजों ने इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसी में अब नाम शामिल हो गया है, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का।

वीरेंद्र सहवाग ने T20 World Cup के स्क्वाड को देखने के बाद इसकी समीक्षा करते हुए कड़ी आलोचना की है और उन्होंने एक खिलाड़ी के चयन के ऊपर सवाल उठाया है। सहवाग की मानें तो उस खिलाड़ी की जगह पर केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया जाना चाहिए।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत की नहीं बन रही है जगह

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक मैच में कॉमेंट्री के दौरान कहा कि, मैनेजमेंट ने T20 World Cup के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर विकेटकेपर भारतीय टीम में जगह दी है। लेकिन मेरी मानें तो ऋषभ पंत T20 World Cup की टीम में अपनी जगह डीजर्व नहीं करते हैं। ऋषभ पंत पिछले डेढ़ साल से क्रिकेट नहीं खेले हैं और ऐसे में उन्हें सीधे इतने बड़े इवेंट के लिए चुनना कहीं मैनेजमेंट की बहुत बड़ी भूल न साबित हो जाए।

KL Rahul को मिलना चाहिए मौका

'उसकी जगह नहीं बनती थी....' वीरेंद्र सहवाग ने कहा इस खिलाड़ी की जगह केएल राहुल करते थे वर्ल्ड कप में जगह डिजर्व 1

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा समय मे सबके फेवरेट कॉमेंटेटर में से एक वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल 2024 में एक मैच में कॉमेंट्री के दौरान यह कहा कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट को T20 World Cup के लिए टीम को चुनते वक्त उस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को मौका देना चाहिए। केएल राहुल इस साल भी आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसके साथ ही विकेट के पीछे भी उनका योगदान सराहनीय है। वीरेंद्र सहवाग की मानें तो इस वर्ल्डकप में केएल राहुल भारतीय टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते थे।

कुछ इस प्रकार है KL Rahul का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के टी20 करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है और पिछले कुछ सालों में ये क्रिकेट के इस प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। केएल राहुल ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 72 मैचों की 68 पारियों में 139.1 के स्ट्राइक रेट और 37.8 की औसत से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 2 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीतना नहीं चाहते मुंबई इंडियंस के ये 2 खिलाड़ी, जबरदस्ती किया अपने कप्तान को बर्बाद

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...