अफगानिस्तान ने किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, राशिद खान कप्तान, 20 साल से कम के 3 प्लेयर्स खिलाए 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अमेरिका और कनाडा के मैच से होनी है। जबकि 1 जून को ही वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गुआना का भी मैच खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में कुल 20 टीमें खेल रही हैं।

जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) करते नजर आएंगे। वहीं, अफगानिस्तान टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान टीम में 20 साल कम के 3 प्लेयर्स शामिल

अफगानिस्तान ने किया टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, राशिद खान कप्तान, 20 साल से कम के 3 प्लेयर्स खिलाए 2

बता दें कि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी टीम में 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिनकी उम्र 20 साल से भी कम हैं और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम में शामिल की है।

अफगानिस्तान टीम में स्पिनर गेंदबाज नूर अहमद को मौका दिया है। जो की अभी महज 19 साल के ही हैं। जबकि इसके अलावा 19 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक को भी टीम में शामिल किया है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी नांग्याल खरोटी भी काफी युवा हैं और उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल किया गया है।

राशीद खान को बनाया गया कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। अफगानिस्तान ने राशिद खान के शानदार टी20 प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम का कप्तान चुना है। राशिद खान अबतक अफगान टीम की कप्तानी 18 टी20 मैचों में कर चुकें हैं।

Advertisment
Advertisment

जिसमें टीम को 10 मैचों में जीत मिली है और 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। राशिद खान को 7 वनडे मैचों में भी कप्तानी करने का अनुभव है। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, राशिद खान की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन शानदार रह सकता है।

T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान टीम का स्क्वाड

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

बैकअप खिलाड़ी: सेदिक अटल, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, सलीम सफ़।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टीम घोषित, भारत के दो सबसे बड़े दुश्मनों को किया शामिल, इन 2 दिग्गजों को बाहर निकाला