अफगानिस्तान: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आयोजन भारत में हुआ और भारतीय सरजमीं पर मुकाबले होने की वजह से टीम इंडिया (Team India) ने सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मगर अभी भी बाकि टीमें टॉप 4 में अपनी जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। लेकिन उनमें से सिर्फ 3 ही टीम अपनी जगह पक्की कर पाएगी।
और उन तीन टीमों में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) का भी नाम शामिल होने वाला है, जिस वजह से लाखों अफगानी फैंस के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और क्या अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है?
Afghanistan Team ने किया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई!
वर्ल्ड कप 2023 में सभी छोटी टीमें काफी शानदार और जानदार प्रदर्शन दिखा रही हैं। और उन्हीं टीमों में से एक टीम अफगानिस्तान की है जो लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। जी हां, अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
दरअसल, अफगानी टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 4 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। जिसके साथ ही उसके पास 8 अंक हो गए हैं। और अपने बाकि बचे 2 मुकाबलों को जीतते ही वो सेमीफाइनल में अपनी जगह कर लेगी। हालांकि ऐसा कर पाना इतना आसान नहीं होगा मगर लाखों फैंस की दुआएं उनके साथ हैं। जिस वजह से उनके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है।
अफगानिस्तान टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
अफगानी टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, मगर उन्हें आगे वर्ल्ड कप 2023 की दो सबसे खतरनाक टीमों से भिड़ना हैं, जिनसे जीत पाना काफी मुश्किल होगा। मगर यह क्रिकेट का खेल है, जहां नीदरलैंड्स की टीम भी साउथ अफ्रीका जैसी टीम को हरा देती है। ऐसे में आगामी मुकाबलों को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
बता दें कि अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Team) को 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला खेलना है। साथ ही बताते चलें कि इस समय अफगानी फैंस जीतने खुश हैं पाकिस्तानी फैंस उतना ही ज्यादा दुखी हैं। जिसके पीछे का कारण अफगानिस्तान टीम ही है।
पाक फैंस का टुटा दिल
दरअसल, इस वर्ल्ड कप पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है जिस वजह से पाक फैंस काफी निराश हैं। पाकिस्तान टीम ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ 3 ही मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जिसके चलते वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं।
हालांकि आधिकारिक तौर पर बाहर होने से पहले उसके लिए थोड़ी उम्मीदें बची हुई है, मगर इसके बावजूद उसका क्वालीफाई कर पाना मुश्किल है। पाक फैंस को निराश करने में अफगानी टीम का भी बड़ा योगदान है, क्योंकि पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था।