Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

आखिर क्यों हार्दिक पांड्या को कहा जाता है छपरी? जानें किस इंसान के लिए इस्तेमाल किया जाता ये वर्ड

After all, why is Hardik Pandya called Chhapri? Know for which person this word is used

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं और सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि मैदान पर भी उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम यह जानने की कोशिश करने वाले हैं कि आखिर किस वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इतना हेट मिल रहा है और किस लिए लोग उन्हें छपरी-छपरी कह रहे हैं। साथ ही इस छपरी शब्द के मतबल को भी जानने की कोशिश करने वाले हैं।

Hardik Pandya को किया जा रहा है जमकर ट्रोल

After all, why is Hardik Pandya called Chhapri? Know for which person this word is used

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को काफी समय पहले से ही फैंस छपरी कह कर ट्रोल करते रहे हैं। लेकिन इस समय इन ट्रोलर्स की संख्या काफी अधिक हो गई है। कई फैंस सोशल मीडिया और मैदान दोनों जगह हार्दिक को काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। फैंस द्वारा पांड्या को छपरी-छपरी कहकर ट्रोल किया जा रहा है, जोकि काफी गलत है। लेकिन कहीं न कहीं इसकी वजह खुद हार्दिक ही हैं।

इस वजह से हार्दिक को किया जा रहा है ट्रोल

बता दें कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उनकी हरकतों की वजह से ही ट्रोल किया जा रहा है। इसके कोई दोराय नहीं है कि वह वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप खिलाड़ियों में आते हैं। लेकिन इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि वह काफी ज्यादा घमंड में चूर रहते हैं। कई बार ऐसा देखा गया है जब वह अपने से कई सीनियर खिलाड़ियों की बेइज्जती करते दिखाई दिए हैं। उन्होंने कई बार मैदान पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे स्टार्स की बेइज्जती की है, जोकि न सिर्फ भारत के बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे उन्दा खिलाड़ी हैं।

कई बार हार्दिक को बड़े खिलाड़ियों को गाली देते भी सुना गया है, जोकि मजाक में नहीं बल्कि सीरियस वे में रहा है। माना की सीनियर खिलाड़ी मजाक मस्ती में और गेम के टफ सिचुएशन में जूनियर खिलाड़ियों को गाली दे देते हैं। लेकिन ऐसा कभी नहीं देखा गया जब कोई जूनियर सीनियर को गाली दे।

इतना ही नहीं बल्कि इन दिनों वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी कर रहे हैं और मुंबई के खेमें में उनका बर्ताव न ही रोहित से ठीक है और न ही लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गजों से ठीक है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि वह दोनों की बेइज्जती कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उन्हें ट्रोल न करें तो क्या करें। हां, मगर हम किसी भी खिलाड़ी को ट्रोल करने के पक्ष में नहीं हैं।

इन लोगों को कहा जाता है छपरी

मालूम हो कि छपरी शब्द की कोई वास्तविक परिभाषा नहीं है। लेकिन जो इंसान गैरजिम्मेदार, लापरवाह और अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करता उसे छपरी कहा जाता है। साथ ही जो इंसान लिमिट से ज्यादा स्टाइलिश कपड़े पहन और रंग-बिरंगे बाल करवाता है। उसे भी लोग छपरी कहते हैं। हालांकि किसी भी वेशभूषा को देख उसे छपरी कहना गलत है। हां, मगर जो इंसान गैरजिम्मेदार, लापरवाह और अपने से बड़ों का सम्मान नहीं करता उसे छपरी कहा जा सकता है और इस समय यह सभी गुड़ हार्दिक में दिखाई दे रहे हैं।

नोट – अपने इस आर्टिकल के जरिए हम हार्दिक पांड्या की बुराई नहीं कर रहे हैं। बल्कि हम उनकी कुछ कमियों को उजागर कर रहे हैं, जिस वजह से उन्हें काफी ज्यादा हेट मिल रहा है। एक खिलाड़ी के तौर पर हम आज भी हार्दिक का सम्मान उसी तरह से करते हैं। लेकिन कहीं न कहीं एक साफ दिल इंसान होने की रेस में वह पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। अगर किसी को हमारे आर्टिकल के जरिए ठेस पंहुचा हो तो हम माफ़ी चाहते हैं 

यह भी पढ़ें: रफ्तार का सौदागर है ये खिलाड़ी, अख्तर-उमरान से भी करता खतरनाक गेंदबाजी, IPL 2024 में फेंकी 155+kmph की गेंद

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!