IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक 11 मुक़ाबले खेले जा चूके है. कल ( 30 मार्च) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में खेला गया. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने इस मुक़ाबले में कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की कप्तानी में मुक़ाबला 21 रनों से अपने नाम किया.

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इस मुक़ाबले में भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ को डेब्यू करने का मौका दिया. जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 (IPL 2024) की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारतीय तेज गेंदबाज़ द्वारा डाली गई 155.8 kmph की गेंद देखकर क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना भारतीय तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक (Umran Malik) और पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर (Shoaib Akhtar) से करने लगे.

Advertisment
Advertisment

मयंक यादव ने फेंकी 155.8 kmph की रफ़्तार की गेंद

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने अपनी कप्तानी में भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका दिया. मयंक यादव ने इस मुक़ाबले में न सिर्फ अपनी शानदार गेंदबाज़ी से मुक़ाबले में पंजाब किंग्स को हराने में अहम भूमिका निभाई बल्कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक की सबसे तेज गेंद डाली. मयंक यादव ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) के सामने 155.8 kmph की रफ़्तार की गेंद फेंकी.

पहले मुक़ाबले में मयंक यादव बने “मैन ऑफ़ द मैच”

भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) अभी केवल 21 वर्ष के है लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अपने आईपीएल क्रिकेट का पहला मुक़ाबला खेलने वाले मयंक यादव ने पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए कराए 4 ओवर में 6.75 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मयंक यादव (Mayank Yadav) को पहले ही मुक़ाबले में अपनी इस मैच विनर स्पेल के चलते “मैन ऑफ़ द मैच” का ख़िताब प्रदान किया गया.

क्रिकेट समर्थक मयंक यादव को बता रहे है उमरान और शोएब से बेहतर

Mayank Yadav

Advertisment
Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव ने पहले मुक़ाबले में जिस रफ़्तार से गेंदबाज़ी की है.उसके बाद भारतीय क्रिकेट समर्थक उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज़ शोएब अख़्तर से कर रहे है. क्रिकेट समर्थकों का मानना है कि मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी आने वाले समय में इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका देना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो मयंक यादव जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप  में खेलते हुए भी नज़र आ सकते है.

यह भी पढ़े : इस तारीख को होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की, तो कोहली पर अभी भी सस्पेंस