Hardik Pandya
Hardik Pandya

Hardik Pandya: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। हालांकि सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 3 के लिए अपनी दावेदारी को मजबूती के साथ पेश कर रही है। जबकि नंबर 4 की पोजीशन के लिए 3 टीमों के बीच में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है और इस पोजीशन के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।

वर्ल्डकप (World Cup) के नॉक आउट स्टेज से पहले ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट के रूप में लग चुका है और टीम इंडिया इस वक्त बहुत ही संतुलित प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को भी एक बड़ा सेटबैक देखने को मिल रहा है।

Advertisment
Advertisment

हारिस रऊफ हुए गेंदबाजी के दौरान चोटिल

Haris Rauf
Haris Rauf

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) इस वक्त अपनी टीम के साथ भारतीय दौरे पर वर्ल्डकप खेलने के लिए आए हुए हैं और इस दौरे पर हारिस रऊफ अपनी टीम के लिए कुछ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हारिस रऊफ की इकॉनमी रेट बहुत ही ज्यादा है और इसके साथ ही वो विकेट निकालने में भी असफल हो रहे हैं।

हारिस रऊफ (Haris Rauf) न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, हालंकी उस वक्त उनकी चोट के ऊपर पाकिस्तान बोर्ड के द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई थी लेकिन बाद में एक रिपोर्ट के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ था कि, हारिस रऊफ की इंजरी सीरियस है और वो इसी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

हार्दिक पांड्या भी हो चुके हैं बाहर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे और इसी वजह से वो टीम इंडिया के बाकी मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। अभी हाल ही में बीसीसीआई ने हार्दिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के नाम का ऐलान कर दिया है।

आगामी मैचों में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सउद शकील, इफ़्तिकार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारत के कोच का हुआ तख्तापलट, जय शह ने टीम इंडिया के नए कोच का किया ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...