indian cricket team

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी बीते 1-2 सालों से लगातार चोटिल होने की वजह से मुकाबले मिस कर रहे हैं, जिनमें ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। और अब इस लिस्ट में भारत के एक और दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। जो चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) मिस कर सकता है।

भारतीय टीम के एक और स्टार खिलाड़ी को हुई इंजरी

prasidh krishna injury

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को हाल ही में एंकल इंजरी हुई थी, जिस वजह से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। और वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को साउथ अफ्रीका दौरे और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड कप के दौरान इंजरी हुई थी। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर, 2022 में एक कार एक्सीडेंट के दौरान चोटिल हुए थे। इन तमाम स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है, जोकि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का है।

प्रसिद्ध कृष्णा भी हुए चोटिल

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के घातक तेज गेंदबाजों में शुमार प्रसिद्ध कृष्णा की भी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में इंजरी हो गई है, जिन्हें रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) मैच नंबर 30 में चोट लगी है। कर्नाटक और गुजरात के बीच खेले जा रहे मुकाबले में प्रसिद्ध को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई है, जिससे वह लम्बे समय के लिए टीम से बाहर हो गए हैं और अब उनका आईपीएल 2024 का हिस्सा हो पाना भी मुश्किल लग रहा है।

आईपीएल से बाहर हो सकते हैं प्रसिद्ध

आईपीएल 2024 का 22 मार्च से होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें काफी कम समय बचा हुआ है। जिस वजह से प्रसिद्ध कृष्णा का चोटिल होने की वजह से वापसी कर पाना मुश्किल लग रहा है। वह आईपीएल की सबसे बेस्ट टीमों में से एक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का हिस्सा हैं, जिसे उन्होंने 2022 सीजन में ज्वाइन किया था। ऐसे में देखना होगा कि क्या वह फिट होकर आईपीएल खेल सकेंगे या नहीं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी एक साथ चोटिल होकर 4-5 महीनों के लिए बाहर, IPL 2024 भी करेंगे मिस