5 Indian players injured together and out for 4-5 months, will also miss IPL 2024

18 मार्च 2024 से आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत हो सकती है. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अभी आईपीएल के तारीखों का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन सुत्रों की माने तो दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट की शुरुआत 18 मार्च से हो सकती है.

हालांकि, आईपीएल 2024 के शुरुआत से पहले ही 5 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिनका आईपीएल खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है. आज के इस लेख में हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो चोटिल चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 (IPL 2024) को मिस भी कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या

5 Indian players injured together and out for 4-5 months, will also miss IPL 2024

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके वजह से उन्हें क्रिकेट की दुनिया से बाहर होना पड़ गया था और अब तक पांड्या ने वापसी नहीं की है. इतना ही नहीं अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलना भी संदिग्ध बताया जा रहा है. जी हां हार्दिक पांड्या के करीबी सुत्रों की माने तो फिलहाल हार्दिक पांड्या के फिटनेस को देखें तो हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 को भी मिस कर सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. सूर्या साउथ अफ्रीका दौरे पर चोटिल हो गए थे. पहले तो लगा की सूर्या को हल्का फुल्का चोट लगा है लेकिन सूर्या गंंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. इतना हीं नहीं आधिकारिक रूप से ये बात सामने भी आ चुकी है वो आईपीएल की शुरुआती मैचों को मिस कर सकते हैं और अगर उनके फिटनेस में सुधार नहीं आता है तो शुरुआती के साथ-साथ पूरा सीजन भी मिस कर सकते हैं.

मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के सबसे घातक गेंदबाजों में शामिल मोहम्मद शमी का नाम शामिल है. वनडे वर्ल्ड कप 2024 के दौरान मोहम्मद शमी का एक पूराना चोट फिर से उभर गया था जिसके वजह से उन्हें क्रिकेट की दुनिया से बाहर होना पड़ गया है. चुकिं शमी गंभीर रूप से चोटिल हैं ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल लग रही है.

Advertisment
Advertisment

प्रसिद्ध कृष्णा

इस लिस्ट में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम भी शामिल है. दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा इन दिनों रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे हालांकि, इस टूर्नामेंट के दौरान दिग्गज गेंदबाज को क्वाड्रिसेप्स इंजरी हुई है. जी हां दरअसल, मांस पेशियों की खिंचाव के कारण प्रसिद्ध कृष्णा की ये इंजरी उबर गई है जिसके वजह से वो लंबे समय के लिए टीम इंंडिया से बाहर हो गए हैं और आईपीएल 2024 (IPL 2024) खेलना भी संदिग्ध लग रहा है.

ऋषभ पंत

इस लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर ऋषभ पंत का नाम शामिल है. पंत तो काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं. दरअसल, साल 2022 में पंत एक कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे और तभी से उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में वापसी नहीं की है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. सुत्रों की माने तो अभी क्रिकेट की दुनिया में वापसी के लिए पंत को और भी ज्यादा समय लग सकता है.

यह भी पढ़ें-‘6,6,6,4,4,4,4,4,4,4,4…’ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जमकर गरजा विराट का बल्ला, टेस्ट को टी20 बनाकर ठोका तूफानी शतक

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki