After ms Dhoni these 3 senior Indian players also decided to retire from IPL

IPL: दुनिया की सबसे रोमांचक लीग आईपीएल का नया सीजन जल्द शुरु होने वाला है। अब तक 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। सारे एक से बढ़कर एक धमाकेदार रहे हैं। ऐसे में आईपीएल (IPL) के 17वें संस्करण को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। पिछले दिनों पहले हाफ के कार्यक्रमों का भी ऐलान कर दिया गया। हालांकि इसी दौरान एमएस धोनी ने अपने संन्यास की तरफ इशारा कर अपने चाहने वालों को दिल तोड़ दिया। केवल वहीं नहीं, बल्कि 3 अन्य क्रिकेटर भी हैं, जो जल्द ही रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं।

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

भारत के लिए करीब 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल (IPL) में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। हालांकि आगामी 17वां सीजन उनका आखिरी आईपीएल संस्करण हो सकता है। दरअसल बीते दिनों सोशल मीडिया पर कुछ प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों की तरफ से इसका दावा किया गया। इसके तहत उन्होंने बताया कि यह सीनियर क्रिकेटर अब इस लीग से रिटायरमेंट की तैयारी करने जा रहे हैं। जाहिर है अब वह फुल टाइम कमेंट्री कर पाएंगे।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बिना विदाई मैच खेले संन्यास ले रहे टीम इंडिया के ये 4 दिग्गज खिलाड़ी, रोहित को मानते करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार

शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

क्रिकेट फैंस के बीच “गब्बर” के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वह आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते आए हैं। वह इस टीम के कप्तान भी हैं। बीते दिन अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस 38 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने रिटायरमेंट की तरफ भी इशारा कर दिया। दरअसल उन्होंने एक पोस्ट साझा कर एक नई यात्रा पर जाने की बात कही। इससे सोशल मीडिया पर उनके संन्यास के कयास लगाए जाने लगे। ऐसे में देखना होगा कि वह आगामी संस्करण के बाद वह इस लीग में खेलना जारी रखते हैं या नहीं।

केदार जाधव

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव काफी समय से भारतीय टीम की ओर से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि वह आईपीएल (IPL) में अलग-अलग टीमों का प्रतनिधित्व करते आए हैं। पिछले साल दुबई में आयोजित किए गए आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में इस 38 वर्षीय क्रिकेटर को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। गौरतलब है कि इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था। उन्हें खरीदने में किसी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में उनका आईपीएल करियर अब खत्म माना जा रहा है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल ने बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट से रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें