These 4 veteran players of Team India are retiring without playing their farewell match, holding Rohit responsible for ruining their career

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसमें एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। इन खिलाड़ियों के डेब्यू की वजह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, जोकि ज्यादतर युवाओं को मौका देने में विश्वास रखते हैं। यही कारण है कि कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल पा रहा है।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम भारत के कुछ ऐसी ही दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अंतत: रोहित शर्मा की वजह से बिना विदाई मैच खेले ही संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा। आइए एक-एक करके उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India के यह 4 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

These 4 veteran players of Team India are retiring without playing their farewell match, holding Rohit responsible for ruining their career

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2023 में खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से ही वह अभी तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। साथ ही इन दिनों लगातार युवा बल्लेबाजों को डेब्यू करने का मौका मिल रहा है और सभी काफी अच्छा कर रहे हैं। जिससे पुजारा के लिए वापसी मुश्किल हो गई है। ऐसे में अंत में उन्हें बिना विदाई मैच खेले ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। उनके बल्ले से 103 टेस्ट में 7195 और 5 वनडे में 51 रन निकले हैं। इस बीच उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक भी जड़ा है।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे हैं, जिन्हें बीती साल आखिरी बार वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका मिला था। उसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। साथ ही मौजूदा रणजी सीजन उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। ऐसे में उनकी वापसी काफी मुश्किल है। जिस वजह से उनके पास संन्यास ही एकमात्र विकल्प बचेगा। रहाणे ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 195 मैचों में 8414 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 51 अर्धशतक शामिल है।

इशांत शर्मा (Ishant Sharma)

रोहित शर्मा के कप्तान बनने की वजह से जिन खिलाड़ियों को संन्यास लेना पड़ सकता है, उनमें तीसरा नाम इशांत शर्मा का है, जोकि 2021 से ही टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं। उनकी गैरमोजुदगी में कई युवा तेज गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया है। ऐसे में शायद ही कभी इशांत वापसी कर सकेंगे और अंतत: उनके पास संन्यास का ही विकल्प बचेगा। इशांत ने भारत की ओर से 199 मैचों में 434 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

उमेश यादव (Umesh Yadav)

इस लिस्ट में आखिरी खिलाड़ी उमेश यादव हैं, जोकि रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी बार 2023 में खेले थे। उसके बाद से ही उन्हें मौका नहीं मिल रहा है और अब युवाओं के होते हुए उनका वापसी कर पाना काफी मुश्किल है। ऐसे में वह कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से 141 मैचों में 288 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: कभी कोहली ने तिहरा शतक बनाने के बावजूद टीम से निकाला, अब रणजी में 616 रन ठोक विराट को दिया मुंहतोड़ जवाब