हाल ही में क्रिकेट जगत के दो दिग्गज क्रिकेटरों ने एक फॉर्मैट से रिटायरमेंट (Retirement) ले लिया। दरअसल हम बात भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा की कर रहे हैं। दोनों धुरंधरों ने हाल ही अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मैट से संन्यास ले लिया।
हालांकि खिलाड़ियों के क्रिकेट को अलविदा कहने का सिलसिला यहीं नहीं रुक रहा है। दरअसल 10 वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले एक क्रिकेटर ने पेशेवर क्रिकेट को टाटा-बाय-बाय कह दिया है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं आखिर हम किस प्लेयर की बात कर रहे हैं।
इस धुरंधर क्रिकेटर ने लिया Retirement
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल क्रिकेट जगत के एक होनहार क्रिकेटर ने रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा कर दी है। हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर (George Worker) हैं।
उन्होंने 34 वर्षीय की उम्र में ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर वह इस समय काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं। बता दें कि ये पूर्व क्रिकेटर अब एक निवेश सेवा फर्म में करियर बनाने जा रहे हैं। अपने संन्यास को लेकर उन्होंने कहा,
“अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने वाले वर्कर ने कहा, “पेशेवर क्रिकेट में 17 साल की पूरी यात्रा के बाद, मैं खेल से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। यह निर्णय मेरे जीवन के एक अविश्वसनीय अध्याय के अंत और एक नए रोमांच की शुरुआत का प्रतीक है।”
“अपने करियर के दौरान, मैंने कुछ अच्छे दोस्त बनाए हैं जो जीवन भर रहेंगी और जिनकी यादें मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।”
यहां देखें ट्वीट:
George Worker, who played 10 ODIs and two T20Is for New Zealand, has announced his retirement from professional cricket at the age of 34 to take up a “fantastic opportunity” with an investment services firm https://t.co/PBDe2mJahx pic.twitter.com/NW2JI3lH1v
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 13, 2024
कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का करियर
जॉर्ज वर्कर (George Worker) ने साल 2015 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस टीम की ओर से कुल 10 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले। वनडे में उनके नाम 272 रन है। इसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली। वहीं 2 टी20 मैचों में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 90 रन अपने खाते में दर्ज करवाए।