Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के होंगे 2 हेड कोच, टेस्ट में लक्ष्मण तो वनडे-टी20 में ये दिग्गज संभालेगा कमान

T20 World Cup
T20 World Cup

टीम इंडिया को जून के महीने में T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में भाग लेना है और मैनेजमेंट ने इस मेगा इवेंट के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। इस T20 World Cup के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का भी चयन कर दिया है,हालांकि 25 मई तक इस टीम में बदलाव किया जा सकता है। T20 World Cup में भी टीम इंडिया को राहुल द्रविड (Rahul Dravid) की कोचिंग में भेजा जा रहा है और सुनने में आया है कि, इसके बाद ये टीम इंडिया के कोच नहीं रहेंगे। कहा जा रहा है कि, T20 World Cup के बाद मैनेजमेंट भारतीय टीम के लिए नए कोच का ऐलान कर सकती है।

इस वजह से हट सकते हैं राहुल द्रविड़

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने साल 2021 में टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया था। राहुल द्रविड़ ने अपने इस कार्यकाल में कई बड़े इवेंट में भाग लिया है और कोच के तौर पर उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर T20 World Cup में भी टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहता है तो फिर इन्हें टीम इंडिया के कोच के पद से हटाया जा सकता है।

टेस्ट में VVS Laxman संभाल सकते हैं पद

VVS Laxman
VVS Laxman

टीम इंडिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक और मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के बारे में कहा जा रहा है कि, आगामी समय में ये भारतीय टीम को कोचिंग दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट वीवीएस लक्ष्मण को टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर सकती है। वीवीएस लक्ष्मण ने इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी SRH के लिए भी काम किया है और NCA हेड बनने के बाद राहुल द्रविड की गैर मौजूदगी में इन्होंने भारतीय टीम को भी कोचिंग दी है।

व्हाइट बॉल में गौतम गंभीर को मिल सकती है जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को ओडीआई और T20 क्रिकेट में भरतीय टीम का मुख कोच नियुक्त कर सकती है। गौतम गंभीर पिछले कुछ सालों से कई आईपीएल फ्रेंचाईजियों के साथ बतौर मेंटर जुड़े थे और इनकी गाइडेंस में टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। गौतम गंभीर इस वक़्त आईपीएल फ्रेंचाइजी KKR के साथ बतौर मेंटर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – रातोंरात जय शाह ने उठाया बड़ा कदम, IPL से इम्पैक्ट प्लेयर रुल की हुई छुट्टी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!