After the announcement of India's World Cup team, Yuzvendra Chahal got a 440 volt shock, Varun Chakraborty suddenly replaced him.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होनी है। टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है।

टी20 वर्ल्ड कप टीम में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वापसी हुई है। चहल पिछले कुछ समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन टीम इंडिया के मैनजमेंट ने चहल पर भरोशा जताया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले और आईपीएल 2024 के दौरान चहल को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

Yuzvendra Chahal को किया वरुण चक्रवर्ती ने रिप्लेस

भारत की वर्ल्ड कप टीम के ऐलान के बाद युजवेंद्र चहल को 440 वोल्ट का झटका, वरुण चक्रवर्ती ने अचानक किया रिप्लेस 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल होने के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन खराब रहा है। क्योंकि, टीम इंडिया के स्क्वाड के ऐलान के बाद चहल ने सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला था और इस मैच में चहल की जमकर पिटाई हुई थी।

हैदराबाद के खिलाफ चहल ने 4 ओवर में 62 रन दिए। जिसके चलते अब कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने चहल को पर्पल कैप की रेस में पीछे छोड़ दिया है। जिसके चलते चहल को बड़ा झटका लगा है।

वरुण चक्रवर्ती निकले चहल से आगे

आईपीएल 2024 में इस सीजन कई भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन शानदार रहा है। जबकि स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती भी विकेट लेने के मामले में टॉप 10 में शामिल है। पर्पल कैप की लिस्ट में अब वरुण चक्रवर्ती 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि चहल एक पायदान निचे खिसक कर 8वें पायदान पर चले गए हैं। वरुण चक्रवर्ती के नाम इस सीजन 10 मैचों में 13 विकेट हैं। जबकि चहल भी 10 मैचों में 13 विकेट झटक चुकें हैं। लेकिन वरुण चक्रवर्ती का औसत चहल से अच्छा है। जिसके चलते वरुण चक्रवर्ती अभी चहल से एक पायदान ऊपर हैं।

साल 2021 में मिला था वरुण चक्रवर्ती को मौका

आईपीएल 2021 में स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। वरुण ने आईपीएल 2021 में 17 मैच खेलें थे जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 18 विकेट झटके थे। जबकि इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 6.58 रही थी। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते वरुण चक्रवर्ती को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था।

Also Read: चेन्नई सुपर किंग्स में रातोंरात हुई 2 खतरनाक विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री, अब धोनी की टीम का चैंपियन बनना तय