Matheesha Pathirana

CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच बार खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)  की टीम में इस समय आईपीएल (IPL) में अपने 6वें टाइटल के लिए जोर लगा रही है। सीएसके की टीम ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में अब तक कुल पांच टाइटल जीत चुकी है। इस मामले में  धोनी की टीम को टक्कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिया है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम को कुल पांच टाइटल जीते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी की टीम इस बार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी में अपना छठवां टाइटल जीत सकती है।  सीएसके की टीम में दो नये विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री हुई है और ये खिलाड़ी कुछ ही गेंदों पर मैच का पासा पलटने का जोर रखते हैं। इससे इसमें से एक खिलाड़ी चोट की वजह से मौदान से दूर रहा है।

Advertisment
Advertisment

Theekshana और Pathirana दिलाएंगे CSK को खिताबी जीत

CSK

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को श्रीलंका के दो युवा गेंदबाज इस साल खिताबी जीत दिला सकते हैं। धर्मशाला में आईपीएल 2024 (IPL 2024) शिविर में श्रीलंकाई गेंदबाजों मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana)और महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) की वापसी से सीएसके की टीम को काफी मजबूती मिली है। इससे पहले मथीशा पथिराना और महेश थीक्षाना के साथ-साथ सभी श्रीलंकाई आईपीएल खिलाड़ी श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा अनिवार्य संयुक्त राज्य अमेरिका में आगामी टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अपने वीजा की प्रक्रिया के लिए  श्रीलंका वापस चली गई थी।

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

मथीशा पथीराना और महीश तीक्षणा दोनों खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में उतरेंगे। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं।  दोनों खिलाड़ी अगले मुकाबले से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स से है। ऐसे में पथीराना अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका अदा करेंगे। पथीराना अपने स्लिंग एक्शन और सटीक याकर्स के जरिये किसी भी बल्लेबाज के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

मथीराना की  भूमिका और महत्वपूर्ण हो जब सीएसके में उनके साथी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) बांग्लादेश क्रिकेट YAU से बुलावा आया है। अपने देश बांग्लादेश लौट गए हैं। ऐसे में इन दो खिलाड़ियों के आने से टीम की जीत की उम्मीद बढ़ गई है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: रिंकू-नटराजन की वाइल्डकार्ड कार्ड एंट्री, अर्शदीप-जडेजा बाहर, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया