After the hookah video, MS Dhoni's arrogant behavior came to light, he behaved like this with fellow players on Instagram

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में नज़र आ रहे हैं. दरअसल, एमएस धोनी की एक वीडियो हाल में वायरल हुई थी जिसमें वो हुक्का पीते हुए नज़र आ रहे थे. उस वीडियों के वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर धोनी को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं इस बीच धोनी का एक और एरोगेंट हरकत सामने आया है जिसको देखने के बाद से फैंस काफी ज्यादा उदास नज़र आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर किसी भी खिलाड़ी को नहीं करते हैं फॉलो

भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की हुक्का पीने वाली वीडियो जब से वायरल हुई है तभी से सोशल मीडिया पर उनको काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं दूसरे तरफ अब उनकी एक और एरोगेंट हरतक सामने आई है. दरअसल, एमएस धोनी अपने इंस्टाग्राम पर किसी भी खिलाड़ी को फॉलो नहीं करते हैं जिसको देखने के बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कई फैंस उन्हें एरोगेंट बता रहे हैं और फिलहाल धोनी काफी ज्यादा मुसीबतों में नज़र आ रहे हैं.

After the hookah video, MS Dhoni's arrogant behavior came to light, he behaved like this with fellow players on Instagram

नहीं उठाते हैं किसी का भी फोन

इतना ही नहीं धोनी के साथी खिलाड़ी कई बार इस बात का खुलासा भी कर चुके हैं कि धोनी
मोबाइल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और जल्दी किसी का भी फोन तक नहीं उठाते हैं. वहीं अब हुक्का वाले वीडियो के बाद से फैंस धोनी के इस हरतक की वजह से भी उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. फिलहाल अपनी हरकतों की वजह से एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी ज्यादा परेशानियों में फंसते हुए नज़र आ रहे हैं.

आईपीएल 2024 की कर रहे हैं तैयारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी फिलहाल आईपीएल 2024 की तैयारियों मेंलग गए हैं. धोनी भारत ही नहीं बल्कि आईपीएल के भी सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं. उन्होंने अपने कप्तानी में कुल 5 बार CSK को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाई है. धोनी आईपीएल 2024 में संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं और इसी वजह से इस बार भी आईपीएल की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें-प्रीति ज़िंटा को 50 लाख का चूना लगा गया ये ऑलराउंडर, IPL 2024 से पहले बल्लेबाजी में हुआ ‘टाएं-टाएं फिस्स’

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki