Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह लक्ष्मण नहीं बल्कि ये दिग्गज बनेगा हेड कोच, 6 महीने पहले ही हो गया ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह लक्ष्मण नहीं बल्कि ये दिग्गज बनेगा हेड कोच, 6 महीने पहले ही हो गया ऐलान 1

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid): टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है। जहां टीम को तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होनी है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है।

जबकि जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है जिसके लिए टीम इंडिया अभी से तैयारी में जुट गई है। टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप बाद टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिल सकता है।

वर्ल्ड कप बाद हट सकते हैं राहुल द्रविड़

टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह लक्ष्मण नहीं बल्कि ये दिग्गज बनेगा हेड कोच, 6 महीने पहले ही हो गया ऐलान 2

भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था और टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी। जिसके चलते बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है और हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। बता दें कि, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के बाद समाप्त हो गया था। लेकिन अब राहुल द्रविड़ अगले 6 महीने टीम इंडिया के कोचिंग करते दिखेंगे।

इस दिग्गज को बनाया जा सकता है अगला हेड कोच

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद कोच का पद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) संभाल सकते हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो वीवीएस लक्ष्मण नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को हेड कोच बनाया जा सकता है। बता दें कि, आशीष नेहरा के हेड कोच बनने की कई बार खबर भी सामने आ चुकी है। अब देखना होगा की 6 महीने के बाद बीसीसीआई किस खिलाड़ी को हेड कोच बनाती है।

शानदार रहा है नेहरा का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले 2 साल से गुजरात टाइटंस के मेंटर हैं और इस दौरान उनके मेंटरशिप में गुजरात का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। गुजरात टीम पिछले 2 साल से फाइनल खेल रही है और इस दौरान 1 बार चैंपियन भी बन चुकी है। वहीं, नेहरा ने टीम इंडिया के 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 44, 157 और 34 विकेट झटके हैं।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों ने किया कमाल का प्रदर्शन, लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करेंगे अजीत अगरकर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!