ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों ने किया कमाल का प्रदर्शन, लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करेंगे अजीत अगरकर 1

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अभी हाल ही में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 4-1 से सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था और सभी ने शानदार प्रदर्शन भी किया था।

वहीं, जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं देंगे।

Advertisment
Advertisment

अक्षर पटेल (Axar Patel)

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों ने किया कमाल का प्रदर्शन, लेकिन फिर भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करेंगे अजीत अगरकर 2

वर्ल्ड कप 2023 में ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को मौका दिया गया था लेकिन चोट के चलते अक्षर पटेल बाहर हो गए थे। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है।

क्योंकि, टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह किसी युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। बात करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल के प्रदर्शन की तो उन्होंने 5वें टी20 मैच में 31 रनों की शानदार पारी खेली और सीरीज में कुल 6 विकेट भी झटके।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम है स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई का। बता दें कि, रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बिश्नोई ने 5 मैचों में बेहतरीन इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की और 9 विकेट झटके। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। क्योंकि, बिश्नोई की जगह टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

रिंकू सिंह (Rinku Singh)

ऑस्ट्रेलिया के खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका दिया गया था और उन्होंने इस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी भी की है। बता दें कि, रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 4 पारियों में बल्लेबाजी करते हैं और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से रिंकू सिंह ने 105 रन बनाए। लेकिन इसके बाद भी रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि, रिंकू का करियर अभी काफी युवा है।

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएंगे ये 15 खिलाड़ी! रोहित शर्मा कप्तान, तो पंत समेत 3 धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी