After Unmukt Chand, this cricketer betrayed India, despite being from Bihar, playing cricket from Bangladesh

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand): भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की कप्तानी में अंडर 19 टीम ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी। जिसके बाद उन्मुक्त चंद को टीम इंडिया का एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जा रहा था।

लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को टीम इंडिया में इंटरनेशनल मुकाबला खेलने को नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने भारत छोड़ने का फैसला किया और अब वह अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। वहीं, बता दें कि, एक ऐसा और खिलाड़ी है जो की भारतीय होने के बाद बांग्लादेश टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय होने के बाद भी खेल रहा बांग्लादेश से क्रिकेट

उन्मुक्त चंद के बाद इस क्रिकेटर ने की भारत से गद्दारी, बिहार से होने के बावजूद बांग्लादेश से खेल रहा क्रिकेट 1

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश टीम के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इक़बाल हैं। बता दें कि, तमीम इक़बाल बांग्लादेश के महान खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि, तमीम इक़बाल भारत के रहने वाले हैं।

तमीम इक़बाल का परिवार पहले बिहार में रहता था। जबकि उनका मातृ परिवार उत्तर प्रदेश के सलेमपुर ज़िले के रहने वाले हैं। लेकिन कुछ कारण चलते उनका परिवार चटगांव शिफ्ट हो गया। जिसके चलते तमीम इक़बाल बांग्लादेश टीम की तरफ से ही क्रिकेट खेलने लगे।

साल 2007 में किया था डेब्यू

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करने को मिला। बता दें कि, तमीम इक़बाल ने साल 2020 से 2023 तक टीम वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं। जबकि तमीम इक़बाल बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की तरफ से शतक जड़ा था।

Advertisment
Advertisment

शानदार रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात करें अगर, तमीम इक़बाल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की तो उन्होंने 70 टेस्ट मैचों में 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए हैं। तमीम ने नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक हैं। जबकि तमीम इक़बाल ने 243 वनडे मैचों में 8357 रन बनाए हैं। जबकि तमीम ने वनडे में 14 शतक और 56 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, तमीम इक़बाल ने 78 टी20 मैचों में 1758 रन बनाए हैं।

Also Read: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले जय शाह ने किया टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान, लक्ष्मण नहीं इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी