टी20 वर्ल्ड कप के लिए अचानक किया अगरकर ने रियल टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका 1

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब महज 23 दिन का समय बचा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में 1 जून को ही 2 मैच खेले जाने हैं।

जिसमें पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबडोस के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

अगरकर ने किया टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अचानक किया अगरकर ने रियल टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया सुनहरा मौका 2

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कर दी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि 4 प्लयेरों को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर मौका दिया गया है।

बता दें कि, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है और ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को उप कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। जबकि टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी जगह मिली है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू सिंह और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर रखा गया है।

संजू सैमसन और पंत की हुई वापसी

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका मिला है। दोनों ही खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है। क्योंकि, ऋषभ पंत चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जबकि संजू सैमसन को पिछले कुछ सीरीज से टीम में मौका नहीं दिया गया था। वहीं, स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को भी 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

ग्रुप मैचों के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम

05-जून-2024 भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
09-जून-2024 भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12-जून- 2024 यूएसए बनाम भारत, न्यूयॉर्क
15-जून-2024 भारत बनाम कनाडा, लॉडरहिल

Also Read: ‘मैं असहाय हूँ’, विवादित तरीके से मिली हार, तो पूरी तरह टूटे संजू सैमसन, प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खो चुके हैं राजस्थान के कप्तान