अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): महज कुछ ही दिनों के अंदर वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज हो जाएगा। इस बार वनडे विश्वकप की मेजबानी बीसीसीआई के पास है। वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) को लेकर लगभग सभी टीमों ने अपने अपने स्क्वाड का अनाउंसमेंट कर दिया है।
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने बीते 5 सितंबर को वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय दल का ऐलान किया था। अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने जब वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए टीम का ऐलान किया था तब उनके फैसलों की कड़ी आलोचना हुई थी।
लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अब अपनी भूल स्वीकार सकते हैं और वो टीम इंडिया की स्क्वाड में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 28 सितंबर को वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) की स्क्वाड में एक खतरनाक ऑलराउंडर को शामिल कर सकते हैं और वो ऑलराउंडर अकेले ही टीम के नतीजों में प्रभाव डाल सकता है।
वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं अजीत अगरकर

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वनडे विश्वकप 2023 के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया था उसके अंदर अब वो कुछ बदलाव कर सकते हैं। दरअसल बात यह है कि, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने वनडे विश्वकप की स्क्वाड में दो लेफ्ट आर्म स्पिनर्स को शामिल किया है और इसी वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है।
अब ऐसी संभावनाएं हैं कि, अजीत अगरकर 28 सितंबर को वनडे विश्वकप की स्क्वाड में बदलाव कर सकते हैं और वो लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह टीम में राइट आर्म ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को शामिल कर सकते हैं।
टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं वाशिंगटन सुंदर
युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) भारतीय सरजमीं में टीम इंडिया के लिए इस वनडे विश्वकप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। चूंकि हर एक टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं इसी वजह से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को शामिल कर सकते हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने दाएं हाथ के स्पिनर ज्यादा कारगर साबित होते हैं और इसके अलावा विकेट मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस वनडे विश्वकप की स्क्वाड में उन्हें शामिल करती है तो टीम इंडिया के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।
कुछ ऐसे हैं वनडे क्रिकेट में सुंदर के आकड़ें
अगर बात करें वनडे क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के आकड़ों की तो उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। सुंदर गेंद के साथ साथ बल्ले से भी कारगर साबित होते हैं। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 16 वनडे मैचों की 14 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अगर बल्लेबाजी की बात करें तो सुंदर ने 16 मैचों की 9 पारियों में करीब 30 की औसत से 233 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, भारत को लगा बड़ा सदमा, अचानक इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी