New Zealand
New Zealand

न्यूजीलैंड (New Zealand): महज कुछ ही हफ्तों के बाद वनडे विश्वकप का आगाज हो जाएगा, इस बार वनडे विश्वकप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होने जा रहा है और ऐसे में टीम इंडिया ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक है। आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में भाग लेने वाली लगभग सभी टीमों ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने भी वनडे विश्वकप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) इस वनडे विश्वकप की सबसे संतुलित टीम में से एक नजर आ रही है, इस टीम को तैयार करते वक्त न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket board) ने बहुत तगड़ी प्लानिंग की है और अपने दो मुख्य खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री टीम में कराई है।

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड की टीम ने कराई दो खिलाड़ियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket board) ने हाल ही में वनडे विश्वकप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है और इस टीम को देखने के बाद सभी विरोधी देश घबराने लगे हैं। ये दोनों ही खिलाइड लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे और ऐसे में स्क्वाड मे वापसी हो जाने से न्यूजीलैंड की टीम अब सबसे मजबूत दिखाई दे रही है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने वनडे विश्वकप में अपने दो मुख्य तेज गेदबाज़ों ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम की वापसी कराई है, इन दोनों ही खिलाड़ियों के स्क्वाड में आ जाने से न्यूजीलैंड (New Zealand) की बॉलिंग लाइन अप पहले से कई गुना मजबूत और खतरनाक हो गई है।

दोनों ही खिलाड़ी नहीं हैं न्यूजीलैंड की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा

Trent Boult and Jimmy Neesham
Trent Boult and Jimmy Neesham

जैसा की आपको पता है कि, हर एक क्रिकेट बोर्ड का अपने खिलाड़ियों के साथ एक करार होता है और उसके आधार पर ही उन खिलाड़ियों को सैलरी दी जाती है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket board) का तेज गेदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और जिमी नीशम (James Neesham) के साथ कोई करार नहीं है। ये दोनों ही खिलाड़ी दुनियाभर की तमाम लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं, इसके साथ ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम के साथ जुड़ जाते हैं।

Advertisment
Advertisment

वनडे विश्वकप 2023 एक लिए 15 सदस्यीय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

केन विलियमसन (कप्तान), मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जिमी नीशम, मिचेल सेन्टनर, ईश सोढ़ी, रचिन रवींद्र, टिम सऊदी और विल यंग।

इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड ने जिसको वर्ल्ड कप की टीम में नहीं दिया भाव, उसने CPL में 9 गेंदों में 42 रन ठोक टीम को दिया जख्मी घाव

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...