Ajit Agarkar has prepared 3 dangerous names for the replacement of Rituraj Gaikwad, Rohit-Dravid agreed on this player.

Rituraj Gaikwad : टीम इंडिया ने हाल ही में विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज को 2-1 से मात देकर अपने नाम किया. तीसरे वनडे मुक़ाबले में टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग 11 में रजत पाटीदार को टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के गैरमौजूदगी में शामिल किया था. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को हाथों में चोट लग गई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते है.

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बीसीसीआई के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम मैनेजमेंट को 3 खतरनाक युवा भारतीय खिलाड़ियों के नाम प्रदान किए थे. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान और कोच ने इस भारतीय बल्लेबाज़ के नाम पर हामी भर दी है.

Advertisment
Advertisment

अजीत अगरकर ने सुझाए थे इन खिलाड़ियों के नाम

Ajit Agarkar

साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) सलामी बल्लेबाज़ों के बैक-अप के तौर पर शामिल थे लेकिन हाल ही में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल हो जाने के बाद चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने बैक-अप सलामी बल्लेबाज़ों के विकल्प के तौर पर पृथ्वी शॉ, प्रियंक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन का नाम सुझाया था. जिसके बाद मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान और कोच ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी को टीम स्क्वाड में शामिल करने की मांग की है.

पृथ्वी शॉ को मौका देना चाहते है रोहित और द्रविड़

Prithvi Shaw

बीसीसीआई के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के द्वारा सुझाए गए तीन भारतीय खिलाड़ियों में से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने युवा भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम स्क्वाड मे शामिल करने का फैसला किया है. पृथ्वी शॉ के टेस्ट करियर की बात करें तो साल 2018 में टीम इंडिया के लिए अपने पहले मुक़ाबले में शतक लगाने के बाद से लेकर अब तक पृथ्वी ने टीम के लिए केवल 5 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 42.37 की औसत से रन बनाते हुए टीम के लिए 1 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी के साथ 339 रन बनाए है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-WATCH: ईशान किशन को आया पैसों का लालच, करोड़पति बनने के लिए छोड़ा टीम इंडिया का साथ