LSG VS KKR

LSG VS KKR : आज (05 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (LSG VS KKR) के बीच में सीजन का 54वां मुक़ाबला खेला गया. सीजन के 54वें मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने सुनील नरेन (Sunil Narine) की अर्धशतकीय पारी और रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) की अंत में आतिशी पारी की मदद से टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए.

236 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में अपना खो दिया था लेकिन उसके बाद कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और स्टोइनिस ने पावरप्ले के दौरान अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन उसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के गेंदबाज़ो के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरी टीम अपनी पारी में मात्र 137 रन ही बना पाई. जिसके चलते कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को इस मुक़ाबले में 98 रन से मात दी.

Advertisment
Advertisment

LSG VS KKR : MATCH HIGHLIGHTS

LSG VS KKR

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • फिल साल्ट ने पहले ओवर में 2 चौके लगाए.
  • मोहसिन खान ने पारी के दूसरे ओवर में मात्र 8 रन बनाए.
  • नवीन उल हक़ ने पारी के तीसरे ओवर में 4 चौके खाए.
  • मोहसिन खान के चौथे ओवर में 20 रन दिए.
  • पारी के पांचवे ओवर में फिल साल्ट को नवीन उल हक़ ने 32 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • यश ठाकुर ने पारी के छठे ओवर में मात्र 2 रन दिए.
  • पहले 6 ओवर के अंत में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • क्रुणाल पांड्या ने पारी के सातवें ओवर में 11 रन दिए.
  • आठवें ओवर में रवि बिश्नोई ने मात्र 5 रन दिए.
  • यश ठाकुर के 9वें ओवर में 14 रन आए.
  • पारी के 10वें ओवर में बिश्नोई ने 10 रन दिए.
  • स्टोनिस के 11वें ओवर में नरेन ने 3 छक्के लगाए.
  • रवि बिश्नोई ने पारी के 12वें ओवर में सुनील नरेन को 81 के स्कोर पर आउट किया.
  • क्रुणाल पांड्या ने पारी के 13वें ओवर में 15 रन दिए.
  • रवि बिश्नोई ने पारी के 14वें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • पारी के 15वें ओवर में नवीन उल हक़ ने रसल को 12 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • 15 ओवर के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स का टीम स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • युद्धवीर सिंह ने पारी के 16वें ओवर में रघुवंशी को 32 के स्कोर पर आउट किया.
  • 17वें ओवर में यश ठाकुर ने 12 रन दिए.
  • 18वें ओवर में नवीन उल हक़ ने रिंकू सिंह को 16 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • 19वें ओवर में युद्धवीर सिंह ने 17 रन दिए.
  • पारी के अंतिम ओवर में यश ठाकुर ने श्रेयस अय्यर को 23 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए.

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का हाल ( 1 से 6 ओवर का हाल)

  • वैभव अरोड़ा ने पारी के पहले ओवर में 11 रन दिए.
  • स्टार्क ने पारी के दूसरे ओवर में अरशीं कुलकर्णी को 9 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • तीसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने 10 रन दिए.
  • स्टार्क के चौथे ओवर में स्टोनिंस ने 3 चौके लगाए.
  • सुनील नरेन ने पारी के पांचवे ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • पावरप्ले के अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 47 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • आठवें ओवर में हर्षित राणा ने केएल राहुल को 25 के स्कोर पर आउट किया.
  • 9वें ओवर में दीपक हुड्डा को वरुण चक्रबर्ती ने 5 रन के स्कोर पर पवैलियन की राह दिलाई.
  • आंद्रे रसल ने पारी के 9वें ओवर में स्टोइनिस को 36 के स्कोर पर आउट किया.
  • नरेन ने 11वें ओवर में मात्र 4 रन दिए.
  • पारी के 13वें ओवर में सुनील नरेन ने आयुष बडोनी को 15 रन के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 14वें ओवर में वरुण चक्रबर्ती ने टर्नर को 16 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 15वें ओवर में हर्षित राणा ने क्रुणाल पांड्या को 5 के स्कोर पर आउट किया.
  • 15 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन था.

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने रन से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • 16वें ओवर में युद्धवीर सिंह 7 रन बनाकर वरुण के शिकार बने.
  • लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी 137 रन पर समाप्त हुई और इस तरह कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 98 रन से मुक़ाबला अपने नाम किया.

यह भी पढ़े : IPL 2024 की सबसे बड़ी मूर्खता, आउट होते बल्लेबाज को जीवदान दे गया ये केएल राहुल का चहेता, आग की तरह वायरल हो रहा VIDEO