Akash Deep is thinking of retirement at the age of 27, this statement created a sensation
Akash Deep: भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में आकाश दीप (Akash Deep) ने अपना डेब्यू किया है और डेब्यू मुकाबले में अब तक उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। मगर इसके बावजूद वह मात्र 27 साल की उम्र में ही संन्यास के बारे में सोच रहे हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद चौथे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद किया है। उनके इस बयान ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

डेब्यू करते ही Akash Deep ने बनाया संन्यास का मन!

Akash Deep is thinking of retirement at the age of 27, this statement created a sensation
दरअसल, भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथे टेस्ट मैच खेल रही है, जिसकी शुरुआत 23 फरवरी से हुई है। इस मैच में 27 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने भी अपना डेब्यू किया है और डेब्यू मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है।
भारत-इंग्लैंड के बीच जारी रांची टेस्ट में उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 17 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 4.11 की इकॉनमी से 70 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए हैं। आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड टीम के टॉप 3 बल्लेबाजों का ही विकेट चटकाया है। लेकिन इन सब चीजों के बाद भी उन्होंने काफी अजीब बयान दिया है।

आकाश का बयान

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जब आकाश दीप (Akash Deep) से उनके डेब्यू प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अपने हर मैच को आखिरी मैच समझते हैं। जिससे सोशल मीडिया पर कई फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं कि वह संन्यास ले सकते हैं। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि वह अपने हर मैच को आखिरी मैच के तरह समझकर खेलते हैं और अपना बेस्ट करते हैं। मालूम हो कि अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 3 नो बॉल भी डाली है, जिसमें से एक पर उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड भी किया था।

भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट मैच का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है और पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 302 रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान उनके 7 महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा विकेट भारत की ओर से आकाश दीप (Akash Deep) ने ही लिया है। इस समय इंग्लैंड की ओर से जो रुट 106 और ओली रॉबिन्सन 31 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।