Akshar Patel may be out of World Cup team

वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले किसी टीम के खिलाड़ी का चोटिल हो जाना उस टीम के लिए इससे बुरी ख़बर कोई और नहीं हो सकती है. भारत को भी वर्ल्ड कप से पहले एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मुकाबलों के स्क्वॉड में उनको जगह नहीं दिया गया है और तीसरे मुकाबले में स्क्वॉड में तो शामिल किया गया है लेकिन ये उनके फिटनेस के उपर निर्भर है कि उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा या नहीं.

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप टीम से भी हो सकते हैं बाहर

Akshar Patel may be out of World Cup team

अक्षर पटेल (Axar Patel) की गिनती भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में की जाती है ऐसे में जब से उनके चोटिल होने की ख़बर आई है तभी से फैंस काफी ज्यादा उदास नज़र आ रहे हैं. दरअसल, एशिया कप में सुपर-4 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान अक्षर चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ गया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के लिए भले ही उनको स्क्वॉड में जगह दी गई है लेकिन उनका खेलना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है और अब सोशल मीडिया पर कुछ फैंस तो ये तक दावा कर रहे हैं कि अक्षर पटेल इस चोट की वजह से वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड से भी बाहर हो सकते हैं.

कुछ ऐसा है इंटरनेशनल करियर

अक्षर पटेल (Axar Patel) एक खूंखार ऑलराउंडर माने जाते हैं और एक शानदार इंटरनेशनल करियर के मालिक हैं. अक्षर ने अब तक अपने करियर में टेस्ट के कुल 12 मुकाबले खेले हैं जिसके 23 पारियों में उन्होंने 2.27 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 17 की औसत से 50 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं 18 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 513 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

वनडे में अक्षर पटेल ने 54 मुकाबले खेले हैं जिसके 50 पारियों में 4.54 इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 59 विकेट हासिल किया है तो वहीं 34 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 481 रन बनाए हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में अक्षर ने कुल 45 मुकाबले खेले हैं जिसके 43 पारियों में 7.56 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 39 विकेट हासिल किया है तो वहीं 28 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 1322 रन और 148 विकेट हासिल किया है.

यह भी पढ़ें-फैंस के लिए बुरी खबर, इस वजह से तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, 140 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी बना कप्तान!

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki