All records in cricket history broken, this batsman made a new world record by scoring a century in just 21 balls

क्रिकेट (Cricket) में आय दिन कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है और कई रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा एक क्रिकेट मैच में देखने को मिला है। जिसमें एक बल्लेबाज ने महज 21 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर इतिहास के सुनहरे पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। तो आइए खिलाड़ी के बारे में जानते हैं जिसने मात्र 21 गेंद पर शतक ठोककर वर्ल्ड क्रिकेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

इस खिलाड़ी ने 21 गेंद पर शतक जड़ बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

All records in cricket history broken, this batsman made a new world record by scoring a century in just 21 balls

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि स्पेन के असजाद बट (Asjad Butt) हैं, जिन्होंने यूरोपीय क्रिकेट सीरीज (ईसीएस) टी10 क्रिकेट में महज 21 गेंदों पर शतक जड़ा है, जोकि इस टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक है। साथ ही यह टी10 क्रिकेट का भी सबसे तेज शतक है।

असजाद बट से पहले यह रिकॉर्ड मार्स्टा सीसी के सलामी बल्लेबाज शेयर अली के नाम था, जिन्होंने केवल 25 गेंदों में यह कारनामा किया था। असजाद बट ने यह कारनामा सोहल हॉस्पिटलेट की ओर से खेलते हुए कैटालुन्या ड्रैगन्स के खिलाफ किया है।

असजाद बट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

यूरोपीय क्रिकेट सीरीज (ईसीएस) टी10 क्रिकेट के 86वें मैच में 21 फरवरी को कैटालुन्या ड्रैगन्स और सोहल हॉस्पिटलेट का आमना-सामना हुआ था, जिसमें असजाद बट ने सोहल हॉस्पिटलेट की ओर से खेलते 27 गेंदों में 128 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 18 छक्के देखने को मिले थे। उन्होंने कैटालुन्या ड्रैगन्स के खिलाफ 474.07 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने यह कारनामा 155/4 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए किया था।

कैटालुन्या ड्रैगन्स और सोहल हॉस्पिटलेट मुकाबले का हाल

कैटालुन्या ड्रैगन्स और सोहल हॉस्पिटलेट के बीच खेले गए मुकाबले में सोहल हॉस्पिटलेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते कैटालुन्या ड्रैगन्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। इसका पीछा करते हुए सोहल हॉस्पिटलेट की ओर से असजाद बट ने कप्तानी पारी खेलकर महज 5.3 ओवरों में टारगेट चेस कर लिया।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड-भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, अंग्रेजों ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को भी दी जगह, कोहली का दुश्मन भी लौटा