Abdul Samad

IPL 2024: इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन खेला जा रहा है और दुनियाभर के क्रिकेटर इस समय इस लीग में हिस्सा ले रहे हैं। आईपीएल (IPL) में पैसे के साथ खूब सारा शोहरत भी मिलता है। ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेटर्स इस टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। साथ ही साथ आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद इस साल एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेला जाना है।

ऐसे ही कई देशों के क्रिकेटर आईपीएल (IPL 2024) में अपनी तैयारियों के लिए आए हैं। इस दौरान एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, एक ओर जहां दुनियाभर के खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2024) में खेलने के लिए मौका खोजते रहते हैं, वहीं दूसरी ओर क्रिकेटर अब्दुल समद (Abdul Samad) भारत नहीं, बल्कि जापान के लिए खेल रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

IPL 2024 का हिस्सा हैं अब्दुल समद (Abdul Samad)

Abdul Samad

सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि अब्दुल समद इस समय जापान (Japan) के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं, जो कि सच भी है। लेकिन हम आपको बता दें कि जापान के खेलने के वाले अब्दुल समद दूसरे क्रिकेटर हैं और वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का हिस्सा नहीं हैं। जबकि, भारत के अब्दुल समद (Abdul Samad) आईपीएल  (IPL 2024) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा हैं और इस सीजन में भी वें अपनी टीम के लिए खेल रहे हैं।

जापान के लिए खेलने वाले अब्दुल समद की उम्र की 19 साल है, जबकि भारत के अब्दुल समद की उम्र 22 साल है। जापान के अब्दुल समद (Abdul Samad) बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले अब्दुल समद दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।

क्यों चर्चा में आए अब्दुल समद

जापान बनाम मंगोलिया (Japan vs Mongolia) के बीच खेले जा रहे टी20आई सीरीज के दूसरे मैच के दौरान जापान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन का स्कोर खड़ा करते हुए मंगोलिया के सामने 218 रनों का लक्ष्य रखा।

Advertisment
Advertisment

जवाब में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलिया की टीम 8.2 ओवर में महज 12 रनों पर सिमट गई। इस मैच में जापान ने 205 रनों से जीत दर्ज की। अब्दुल समद को इस मैच में जापान की ओर से भले ही बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी के दौरान एक ओवर दो विकेट चटकाए और इसके बाद से वें सोशल मीडिया पर छाए हैं।

यह भी पढ़ें: साल 2024 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़-अगरकर की साजिश ने कर दिया बर्बाद