Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के घरेलू सर्किट में कई सारे क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाते हैं। और यह चीज किसी एक खिलाड़ी के साथ ही नहीं, बल्कि कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा देखने को मिलता है। भारत में बहुत सारे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते हैं और वें इसके लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन फिर भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में उनको जगह नहीं देते है। जबकि नेशनल टीम में शामिल कई खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन करते हैं, तब भी उनकी जगह टीम में पक्की रहती है।

Rohit Sharma और अजीत अगरकर ने खराब किया Rinku Singh का करियर

Rinku Singh
Rinku Singh

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिलकर पिछले कई महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के स्टार बल्लेबाज और मैच फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) टी20 विश्व कप में मौका नहीं दिया है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल (IPL) ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisment
Advertisment

रिंकू ने टीम इंडिया के लिए 15 टी20आई मैचों में 89 की औसत और 176 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 42 मैचों में 142.88 की स्ट्राइक रेट और 30 से अधिक की औसत से 873 रन बनाए हैं। इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के लिए टी20आई विश्व कप में मौका नहीं दिया गया है।

26 साल के हैं रिंकू सिंह (Rinku Singh)

रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस समय 26 साल के हैं और यह उनके करियर की पीक उम्र है। ऐसे में अगर उन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया में जगह नहीं मिली तो उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो सकता है। चूंकि, खिलाड़ियों का करियर काफी छोटा होता है और सबसे बड़ी बात है कि टीम इंडिया को इस एक फिनिशर की जरुरत है। हार्दिक पंड्या के रूप में हमारे पास एक फिनिशर है, लेकिन पंड्या की फिटनेस पर हम भरोसा नहीं कर सकते हैं। वहीं, शिवम दुबे की उम्र उम्र तीस साल है और टीम इंडिया के लिए अधिक समय तक नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं। बस उन्हें नियमित रूप से मौका देने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें: 1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया इस खिलाड़ी का करियर, रोहित-द्रविड़ से पंगा लेने की मिली सजा, भरी जवानी में करियर बर्बाद