an-indian-player-is-included-in-the-flop-eleven-of-world-cup-2023-see-the-full-eleven

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने अंतिम चरण की ओर चल पड़ा है। वर्ल्ड कप में अब बस एक ही मुक़ाबला बचा है। 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगी। एक ओर जहां कई बड़े खिलाड़ियों ने और कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है ।

तो वहीं इस टूर्नामेंट में कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी मौजूद रहे। जिनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन उन्होंने बुरी तरह निराश किया। हम आपको बताने जा रहे हैं वर्ल्ड को 2023 (World Cup 2023) की फ्लॉप प्लेइंग 11 के बारे में जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है। आइए जानते हैं कैसी है टीम।

Advertisment
Advertisment

टेंबा बवूमा है World Cup 2023 की फ्लॉप 11 के कप्तान

वर्ल्ड कप 2023 की फ्लॉप इलेवन का हुआ ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को भी मिल गई जगह, पाकिस्तान के 4 दिग्गज शामिल 1

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बवूमा ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम अपने फैंस और क्रिकेट के सभी चाहने वालों को खूब निराश किया है। उन्होंने न सिर्फ अपनी कप्तानी से टीम को हरवाया बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के हारने में मदद की।

टेंबा बवूमा पूरे वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह फ्लॉप रहे। उनके बल्ले से 8 मैचों 18.12 की बेहद खराब औसत मात्र 145 रन निकले।इस दौरान वो कोई अर्धशतक भी नहीं लगा सके। अपने खराब प्रदर्शन के चलते ही उन्हें फ्लॉप 11 का कप्तान बनने का मौका मिला है।

बाबर-बटलर, शाकिब-रबाड़ा नाम बड़े दर्शन छोटे

वर्ल्ड कप 2023 में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो जब वर्ल्ड कप 2023 में आए थे बड़े नाम के साथ लेकिन जब लौट के गए तो फ्लॉप खिलाड़ी का टैग लेकर। इसमें कुछ समय पहलए तक वनडे रैंकिंग में नंबर 1 रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का नाम भी है। उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में कोई भी इम्पैक्टफुल पारी नहीं खेली उनके बल्ले से 9 मुकाबलों में मात्र 320 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के दिग्गज कगीसो रबाड़ा फैंस को जिनसे उम्मीदें थीं वो सब बुरी तरह फ्लॉप हुए।  टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा 6 मुकाबलों में उन्होंने मात्र 88 रन बनाए।

World Cup 2023 की फ्लॉप 11

टेंबा बवूमा (कप्तान), कुसल मेंडिस , बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव, शाकिब अल हसन, हारिस राऊफ, टिम सऊदी, मुस्तफिजुर रहमान,कगीसो रबाड़ा  

Also Read: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! सालों बाद हार्दिक की वापसी, ऋषभ पंत को भी जगह

 

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.