Posted inक्रिकेट (Cricket)

Ashes सीरीज से पहले एंडरसन का बड़ा ऐलान, 3 साल अभी और खेलेंगे टीम के लिए क्रिकेट

Ashes सीरीज से पहले एंडरसन का बड़ा ऐलान, 3 साल अभी और खेलेंगे टीम के लिए क्रिकेट

Andersson big announcement ahead of Ashes Series: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट में राइवलरी किसी से छुपी नहीं है। ये दोनों टीमें जब भी मैदान पर होती हैं तो एक-दूसरे को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगा देती हैं।

इनके बीच कई ऐतिहासिक मुकाबले हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रोमांच एशेज के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज में देखने को मिला है। अब एक बार फिर इनके बीच एशेज के लिए टक्कर देखने को मिलने वाली है।

Ashes के लिए अगले महीने से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर

Ashes सीरीज से पहले एंडरसन का बड़ा ऐलान, 3 साल अभी और खेलेंगे टीम के लिए क्रिकेट

इस बार एशेज के लिए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया को अपने घर पर खेलनी है। इसी वजह से इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना होगा। यह दौरा नवंबर से जनवरी के बीच होगा। सीरीज का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। 4 दिसंबर से दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

इसके बाद, तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में होगा। वहीं, चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। जबकि पांचवां व सीरीज का आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी में होगा। ऐसे में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है।

एंडरसन ने Ashes सीरीज से पहले किया बड़ा ऐलान

एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले एंडरसन चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने एक बड़ी घोषणा कर दी है। आप में से काफी लोग जेम्स एंडरसन के बारे में सोच रहे होंगे लेकिन यहां पर हम बल्लेबाजी ऑलराउंडर मार्टिन एंडरसन की बात कर रहे हैं। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने डर्बीशायर के लिए 3 साल और खेलने का फैसला किया है और उन्होंने क्लब के साथ एक नई डील साइन कर ली है।

एंडरसन पहले मिडिलसेक्स के लिए खेलते थे लेकिन उन्होंने डर्बीशायर के साथ जुड़ने का फैसला किया और पहले सीजन के दौरान सभी फॉर्मेट में टीम का अहम हिस्सा रहे। काउंटी चैंपियनशिप के दौरान एंडरसन ने डर्बीशायर के लिए 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए।

मार्टिन एंडरसन की तारीफ में मिकी आर्थर ने पढ़े कसीदे

एंडरसन ने Ashes सीरीज से पहले किया बड़ा ऐलान

डर्बीशायर के हेड ऑफ क्रिकेट मिकी आर्थर ने मार्टिन एंडरसन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

“2025 में मार्टिन का योगदान प्रभावशाली रहा। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण विकेट लिए और कई बेहतरीन पारियां खेलीं, खासकर लाल गेंद वाले क्रिकेट में, जिनमें उनकी अदम्य साहस और दृढ़ता का परिचय दिया गया। ये वो गुण हैं जो हम अपने खिलाड़ियों में देखते हैं और मुझे खुशी है कि मार्टिन अगले तीन सीजन तक हमारे साथ बने रहेंगे।”

“बल्ले और गेंद से विश्वसनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हर टीम के लिए बेताब होते हैं, इसलिए मार्टिन का भविष्य सुरक्षित होना हमारी टीम के निर्माण के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हम अब तक उनके हमारे साथ विकास से रोमांचित हैं और 2026 और उसके बाद उनकी उपलब्धियों को देखने के लिए उत्सुक हैं।”

इस बार Ashes का हिस्सा नहीं होंगे जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन इस बार एशेज के लिए होने वाली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

जेम्स एंडरसन अपने करियर को समाप्त नहीं करना चाहते थे लेकिन उन पर दबाव बनाया गया। इसी वजह से दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलिवदा कह दिया। हालांकि, दाएं हाथ का पेसर अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहा है।

FAQs

Ashes से पहले किस एंडरसन ने 3 साल और खेलने की घोषणा की है?
Ashes से पहले मार्टिन एंडरसन ने 3 साल और खेलने की घोषणा की है।
Ashes के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से हो रही है?
Ashes के लिए टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है।

यह भी पढ़ें: बोर्ड का बड़ा ऐलान, चीन में होने वाले टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे हर्षित, इन स्टार खिलाड़ियों को भी मिला मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!