Pakistan cricket on the verge of ruin, three legends left the team together

Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी पटकनी खाना और मौजूदा चल रही न्यूजीलैंड सीरीज में अबतक तीन में से तीन मैच हारने पर टीम मैनेजमेंट मुश्किल में फंसी है।

इस तरह की खराब प्रदर्शन के बाद से इस्तीफे की दौर शुरू हो गया है। एक साथ तीन इस्तीफे ने पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में उथल-पुथल मचा हुआ है। इस्तीफे की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने दी है।

Advertisment
Advertisment

आर्थर,  ब्रैडबर्न और पुटिक ने दिया इस्तीफा

वर्ल्डकप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के साथ कोचिंग टीम का हिस्सा रहे मिकी आर्थर (Mickey Arthur), ग्रांट ब्रैडबर्न (Grant Bradburn) और एंड्रयू पुटिक (Andrew Puttick) ने एक साथ अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

वर्ल्डकप में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए तीनों को PCB ने पाकिस्तान के नेशनल क्रिकेट एकेडमी के लिए काम करने को कहा था।

“पीसीबी ने कहा कोचों की तिकड़ी ने लाहौर में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से अपनी भूमिकाए छोड़ दी हैं।”

बदलाव के दौर से गुजर रही पाक टीम

वर्ल्ड कप के बाद ही आर्थर, ब्रैडबर्न और पुटिक को एनसीए में जिम्मेदारियां सौंपी गईं थीं। अप्रैल 2023 में आर्थर को क्रिकेट निदेशक बनाया गया था। इससे पहले  आर्थर 2016 से 2019 तक हेड कोच के रूप में पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के लिए काम किया था।

जबकि ब्रैडबर्न 2018 और 2020 के बीच फील्डिंग कोच के रूप में काम किया था।  2023 में उन्हें हेड कोच नियुक्त किया गया था। वहीं  पुटिक बल्लेबाजी कोच थे।

Advertisment
Advertisment

खराब प्रदर्शन बनी इस्तीफे की वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने भले ही इस इस्तीफे को निजी फैसला बता रही है, लेकिन माना जा रहा है टीम का खराब प्रदर्शन इस्तीफे की प्रमुख वजह बनी है।2023 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच पाने में नाकाम साबित हुई पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) में बदलाव की आहट वहीं से सुनाई देने लगी थी।

फिर ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में क्लीन स्वीप और अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में से तीन लगातार मैच हार जाना इस्तीफे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।

यह भी पढ़ेंःSai Sudarshan Biography: साईं सुदर्शन की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य