Anrich Nortje injured before world cup 2023

भारत में इस साल वर्ल्ड कप (World Cup) का टूर्नामेंट खेला जाना है। इसको लेकर सभी 10 टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, टीम इंडिया ने एशिया कप जीतकर अपने तेवर साफ़ कर दिए हैं। इसके आलावा कई और टीमें हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित भी किया है। इसी बीच एशिया कप खत्म होते ही टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। एक स्टार गेंदबाज वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले ही बुरी तरह चोटिल हो गया है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी ?

वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज!

दरअसल, अभी रविवार को ही एशिया कप में भारत चैम्पियन बनी है लेकिन इसी बीच वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम को तगड़ा झटका लगा है। अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) चोटिल हो गए हैं। नॉर्खिया को भले ही वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है लेकिन अभी भी उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज में एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) एक मैच में ही खेल पाए थे। बताया जा रहा है कि उनकी कमर में चोट लगी हुई है। ऐसे में ये दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए बुरी खबर है जबकि बाकि कि टीमों के लिए अच्छी खबर है।

क्रिकेट साऊथ अफ्रीका का बयान आया सामने

गौरतलब है किवर्ल्ड कप (World Cup) में एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। उनकी चोट पर बोर्ड का बयान भी समाने आया है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कहा,

Advertisment
Advertisment

”इस सप्ताह 29 साल के खिलाड़ी का स्कैन कराया गया और एक विशेषज्ञ से सलाह ली गई, और मेडिकल टीम की देखरेख में इस सप्ताह के अंत में वह फिर से गेंदबाजी करना शुरू कर देंगे. आगे की अपडेट उचित समय पर प्रदान की जाएगी।”

हालांकि, अब तक उनकी चोट पर कुछ खास अपडेट सामने नहीं आया है। बता दें कि नॉर्खिया दक्षिण अफ्रीका के लिए 19 टेस्ट, 22 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 70, 36 और 38 विकेट चटकाए हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम:-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन।

ये भी पढें: अब भारत को वर्ल्ड कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता, 1975 विकेट और 11 हजार रन बनाने वाले ऑलराउंडर की हुई टीम में एंट्री