अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में गोवा की ओर से खेल रहे हैं। जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी का दम दिखाया, जिसके बाद से ही उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने कितने रन बनाए हैं और साथ ही कितने बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
Arjun Tendulkar ने मचाया गेंद और बल्ले दोनों से कोहराम
सचिन तेंदुलकर के लाडले बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) काफी लम्बे अरसे से भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाने की कोशिस कर रहे हैं। मगर उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि कई मौकों पर वह खुद को साबित करने में नाकामयाब रहते हैं। मगर मौजूदा समय में उनका फॉर्म काफी लाजबाव रहा है और उन्होंने शनिवार को तमिलनाडु के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दम भी दिखाया।
तमिलनाडु के खिलाफ अर्जुन ने बिखेरा जलवा
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) के मैच नंबर 25 में गोवा की टीम का सामना तमिलनाडु की टीम से हुआ था, जिस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी घातक गेंदबाजी से 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। साथ ही उनके बल्ले से 16 रन निकले जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल है। हालांकि इस शानदार ऑल राउंड प्रदर्शन के बावजूद वह टीम को जीत नहीं दिला सके और तमिलनाडु ने बड़े ही आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
गोवा बनाम तमिलनाडु मैच का हाल
विजय हजारे ट्रॉफी के 25वें मुकाबले में तमिलनाडु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए थे, जिसमें साई सुदर्शन के बल्ले से शानदार 125 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली थी। इस बड़े टारगेट का पीछा करे उतरी गोवा ने ऑल आउट होकर भी सिर्फ 263 रन बनाए और इसी के साथ तमिलनाडु ने 33 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस दौरान तमिलनाडु की ओर से संदीप वॉरियर ने सबसे ज्यादा 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
यह भी पढ़ें: एक ही खिलाड़ी पर आया काव्या, प्रीति और नीता का दिल, तीनों किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार