hardik pandya likely to miss ipl 2024

India vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जिस वजह से सभी फैंस काफी दुःखी थे। हालांकि उसके बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) टी20 सीरीज के शुरू होने की वजह से सभी फैंस अपने गम को भुलाकर टीम को दोबारा सपोर्ट करने में जुट गए हैं। मगर इसी बीच भारतीय टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ी एक अहम खबर सामने है जिसमें बताया गया है कि वह आने वाले 6 महीनों तक टीम का हिस्सा नहीं हो सकेगा।

जिसके बाद से ही सभी फैंस एक बार फिर दुःखी हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और वह खिलाड़ी कौन है जो करीब 6 महीनों तक टीम का हिस्सा नहीं बन सकेगा।

Advertisment
Advertisment

Australia सीरीज के बीच फैंस को लगा बड़ा झटका!

india vs australia t20

वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया हैं। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी 5 टी20 मैचों की सीरीज में जलवा बिखेर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 23 नवंबर को हुआ था और इसका अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

लेकिन इस सीरीज के बीच एक अहम खबर सामने आई है जिसने सबको परेशानी में डाल दिया है। यह खबर स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से जुड़ी हुई है। जिसमें बताया जा रहा है कि वह 6 महीनों तक टीम का हिस्सा नहीं हो सकेगा।

6 महीनों तक टीम का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या!

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से करीब अगले 6 महीनों तक टीम का हिस्सा नहीं हो सकेगा। ऐसे में उन्हें आईपीएल भी मिस करना पड़ सकता है। साथ ही उन्हें आने वाली कई सीरीज से बाहर रहना पड़ेगा। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है मगर वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल होने की वजह से उन्हें बाहर रहना पड़ सकता है।

Advertisment
Advertisment

चोटिल होने की वजह से बाहर हो सकते हैं हार्दिक

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत और बांग्लदेश के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप के बाकि बचे मुकाबले मिस करने पड़े थे और साथ ही वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। यही कारण है कि वह आने वाले सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मगर इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। चूंकि वह लगातार अपनी फिटनेश पर काम कर रहे हैं। ऐसे में वह जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे विराट कोहली! अंबानी के लिए ओपनिंग करेंगे अब रोहित-कोहली