Posted inक्रिकेट, क्रिकेट न्यूज़

अर्शदीप सिंह को अचानक मिला बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी नटराजन ने कर दिया रिप्लेस

Arshdeep Singh suddenly got a big shock T Natarajan replaced him before the T20 World Cup

T20 World Cup: 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने वाली है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करने वाले हैं। पहली बार इसमें 20 टीमें शिरकत करेंगी। टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप-ए में रखा गया है। आगामी विश्व कप (T20 World Cup) के लिए बीसीसीआई ने पिछले दिनों स्क्वॉड का ऐलान कर दिया।

हालांकि इन 15 खिलाड़ियों में से कुछ प्लेयर्स आईपीएल 2024 में फ्लॉप साबित हो रहे हैं जिसमें से एक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी शामिल हैं। इसी बीच खबरें ऐसी आ रही हैं कि वह टी नटराजन द्वारा रिप्लेस होने वाले हैं। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

T20 World Cup से अर्शदीप सिंह की होगी छुट्टी

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की 15 सदस्यीय टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया। हालांकि उनके चयन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस दो पक्षों में बंट गए। एक पक्ष उनके खिलाने का समर्थन कर रहा था।

वहीं दूसरा पक्ष इस खिलाड़ी को बाहर करने की मांग कर रहा था। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में उनके प्रदर्शन की अगर बात करें तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेलते हुए बाएं हाथ के पेसर ने अबतक 11 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं।

टी नटराजन को मिल सकता है स्क्वॉड में मौका

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए जब टीम इंडिया घोषित नहीं की गई थी, उससे पहले तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ टी नटराजन (T Natarajan) को टीम में शामिल करने की अपील कर रहे थे। वहीं फैंस का भी कहना था कि नटराजन को तीसरे पेसर के रूप में वेस्टइंडीज ले जाना चाहिए।

हालांकि सेलेक्टर्स ने उन्हें स्क्वॉड तो छोड़ दीजिए, रिजर्व की लिस्ट में भी जगह नहीं दी। आईपीएल 2024 में दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया है। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 मैचों में 21.20 की औसत और 9 की इकोनॉमी से 15 विकेट चटकाए हैं। वह अर्शदीप सिंह को रिप्लेस कर सकते हैं।

25 मई को फाइनल टीम का होगा ऐलान

सभी 20 टीमों को आईसीसी (ICC) की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि वह 25 मई तक अपनी अंतिम टीम घोषित करें। बता दें कि इससे पहले तक टीमें अपने स्क्वॉड में जरूरी बदलाव कर सकती हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के स्थान पर टी नटराजन को शामिल कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें: ‘उसे हर मैच की प्लेइंग XI में होना चाहिए…’ आकाश चोपड़ा को सताया डर, बोले वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के साथ होगा अन्याय

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!