As soon as Babar Azam became the captain, the blame fell on him, the new coach announced his removal from the team.

Babar Azam: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में आज कल कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बीते कुछ समय से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में लगातार तख्ता पलट देखने को मिल रहा है, जिसके तहत हाल ही में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था और उनकी जगह बाबर आजम (Babar Azam) कप्तान बने थे।

लेकिन अब कप्तान बनते ही बाबर आजम (Babar Azam) पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह कोई और नहीं बल्कि पाक टीम के नए हेड कोच हैं, जिन्होंने टीम को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है।

Advertisment
Advertisment

कप्तान बनने ही Babar Azam के लिए बढ़ी मुश्किलें

As soon as Babar Azam became the captain, the blame fell on him, the new coach announced his removal from the team.

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम (Babar Azam) ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शाहीन अफरीदी को टी20 और शान मशूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब अचानक पाक बोर्ड ने बाबर को वाइट बॉल फॉर्मेट का कप्तान बना दिया है, जिससे उनके ऊपर टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जिताने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।

साथ ही टीम के नए हेड कोच अजहर महमूद (Azhar Mahmood) का कहना है कि वह आने वाले मैचों में सभी खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहते हैं, जिस वजह से बाबर आजम (Babar Azam) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

सभी खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहते हैं अजहर महमूद

मालूम हो कि पाक टीम को 18 अप्रैल से किवी टीम के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें कोचिंग की जिम्मेदारी अजहर महमूद को सौंपी गई है। अजहर ने सीरीज के आगाज से पहले बयान दिया है कि हम इस सीरीज में सभी खिलाड़ियों को टेस्ट करना चाहेंगे, जिस वजह से खिलाड़ियों को रोटेशन और प्रदर्शन के हिसाब से मौका मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

अजहर के इस बयान के बाद से ही सभी फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि अगर बाबर आजम (Babar Azam) भी अच्छा नहीं करते हैं। तो उन्हें भी टीम से निकाल दिया जाएगा। हालांकि ऐसा होना काफी मुश्किल है। मगर वह पाक टीम है, जिस वजह से कुछ भी कहना मुश्किल है। चूंकि हाल ही में कई पूर्व पाक खिलाड़ियों ने भी संन्यास से वापसी की है।

पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड में होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 18 अप्रैल से होगा और इसका अंतिम मैच 27 अप्रैल को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मैच रावलपिंडी में होंगे। वहीं लास्ट के दो मैच लाहौर में आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि बाबर आजम (Babar Azam) और अन्य खिलाड़ियों का इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन रहता है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 6,6,6,6,6,6… IPL के बीच मुशीर खान ने मचाया कोहराम, 56 गेंदों पर ठोके 116 रन, RCB में होगी एंट्री