Mumbai Indians Rohit

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस सीजन की शुरुआत से पहले से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने का फैसला किया था। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद रोहित शर्मा मैनेजमेंट से काफी नाराज हो गए थे। इस बीच खबरें आई कि रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच भी सबकुछ सही नहीं चल रहा है और दोनों के बीच कई बातों को लेकर मतभेद हैं।

Rohit Sharma और हार्दिक पंड्या के दो गुट में बंटी टीम

इस फैसले के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम दो गुटों में बंट गई है। कहा जा रहा है कि अधिकांश खिलाड़ियों का सपोर्ट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मिल रहा है और सभी खिलाड़ी रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गुट में कुछ खिलाड़ी समेत कोचिंग स्टाफ शामिल है। ऐसे में फैंस समेत कई लोगों का कहना है कि रोहित शर्मा का सपोर्ट करने की वजह से कई खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

Advertisment
Advertisment

इन खिलाड़ियों ने नहीं खेला है एक भी मैच

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज कुमार कार्तिकेय सिंह, पिछले सीजन तीन मैच खेलने वाले विष्णु विनोद को इस बार एक भी मैच में अब तक मौका नहीं दिया गया है। वहीं, गेंदबाज अंशुल कंबोज और ऑलराउंडर शिवलिक शर्मा को भी हार्दिक पंड्या ने अब तक एक मैच में मौका नहीं दिया है। ऐसे में यह सभी खिलाड़ी और इनके फैंस चाहते हैं कि इन खिलाड़ियों को भी आईपीएल जैसे मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले। लीग स्टेज में मुंबई इंडियंस के 3 मैच बचे हैं, देखना है कि इन तीन मैचों में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

प्लेऑफ से बाहर मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल के 17वें सीजन में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी मिलने के बाद 11 मैचों में मात्र 3 जीत हासिल कर सकी है। वहीं, उसे 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कप्तान बदलने का फैसला बिल्कुल भी टीम के हित में नहीं गया है। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए भी लालच के चलते गुजरात टाइटंस जैसी टीम को छोड़कर आना भी उनके हित में नहीं रहा है। इस फैसले से उनका प्रदर्शन, सम्मान और ब्रांड वैल्यू सबकुछ प्रभावित हुआ है।

यह भी पढें:मुंबई इंडियंस अगर जीती, तो RCB समेत इन 4 टीमों का होगा फायदा, CSK को होगा तगड़ा नुकसान