As soon as the Asia Cup ended, BCCI announced that India and Sri Lanka will compete again on this day.

एशिया कप (Asia Cup): श्रीलंका के कोलंबो स्थित आर. प्रेमादास मैदान पर एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला बीते 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की और श्रीलंका को फाइनल मैच में 10 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी को 8वीं बार अपने नाम कर लिया.

एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम मात्र 50 रनों पर ही ढेर हो गई थी। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने उस मुकाबले को मात्र 6.1 ओवर में ही जीत लिया। बता दें कि एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का भी एक मुकाबला खेला गया था और उस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की थी। वहीं, अब एशिया कप के बाद भारत और श्रीलंका के बीच एक और मैच खेला जाना है। जिसके तारीख का ऐलान पहले ही हो चुका है।

Advertisment
Advertisment

इस दिन एक बार फिर होगी इंडिया और श्रीलंका की टक्कर

एशिया कप खत्म होते ही BCCI ने किया ऐलान, इस दिन फिर होगी इंडिया और श्रीलंका की टक्कर 1

एशिया कप में श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा था। लेकिन आपको बता दें कि, भारत और श्रीलंका के बीच बहुत जल्द ही एक और मैच खेला जाएगा। ऐसा इस लिए है क्योंकि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है और वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप में एक बार फिर हमें भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की टीम 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर आमने-सामने होंगी और उस मुकाबले को लेकर उम्मीद जताई जा रही है वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों के बीच अबतक खेले गए मुकाबलों का रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका दोनों एक सफल टीम है और वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। जबकि एशिया में भी भारत और श्रीलंका का दबदबा रहा है 8 बार भारत ने एशिया कप जीता है तो वहीं श्रीलंका ने भी 6 बार एशिया कप अपने नाम किया है। जबकि बात करें अगर भारत और श्रीलंका के बीच अबतक खेले गए वनडे मुकाबलों की तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है।

Advertisment
Advertisment

भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 167 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें टीम इंडिया ने 98 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि श्रीलंका को मात्र 57 मैचों में जीत मिली है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 11 मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है और 1 मैच टाई रहा है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

Also Read: एशिया कप जीतने के बाद जोश में रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, अपनी बेवकूफी के कारण श्रीलंका में कैद हो जाते हिटमैन