विजय हज़ारे ट्रॉफी
विजय हज़ारे ट्रॉफी

इन दिनों बीसीसीआई विजय हज़ारे ट्रॉफी को आयोजित कर रही है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। विजय हज़ारे ट्रॉफी को भारतीय क्रिकेट टीम का द्वार कहा जाता है और क्रिकेट के जानकार तो यहाँ तक कहते हैं कि, अगर किसी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर लिया तो उसे जल्द से जल्द टीम इंडिया में मौका दिया जाता है।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश का हर एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने की कोशिश करता है और इसके साथ ही वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के ऊपर भी जोर देता है।

Advertisment
Advertisment

हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले गए के मैच में एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, आगामी समय में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि, यह खिलाड़ी अपने फॉर्म को कहाँ तक ले जाता है और दवाब भरी परिस्थिति मे कैसा प्रदर्शन करता है।

विजय हज़ारे ट्रॉफी में अश्विन हेब्बार ने शानदार शतकीय पारी

आश्विन हेब्बार
आश्विन हेब्बार

खेली जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी में आंध्रप्रदेश के बल्लेबाज अश्विन हेब्बार ने शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। अश्विन हेब्बार की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद दर्शक उनके नाम का उद्घोष पूरे स्टेडियम में करने लगे।

आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मैच में आंध्रप्रदेश के बल्लेबाज अश्विन हेब्बार ने 93 गेदों का सामना करते हुए 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रनों की पारी खेली। इस दौरान अश्विन हेब्बार का स्ट्राइक रेट भी करीब 110 का रहा।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अरुणाचल प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्रप्रदेश की टीम ने इस लक्ष्य को अश्विन हेब्बार और कप्तान श्रीकर भरत की नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत महज 34.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

इसे भी पढ़ें – अजीत अगरकर ने किया फैसला, हार्दिक-केएल नहीं बल्कि 28 साल के इस दिग्गज को देंगे वनडे टीम की कप्तानी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...