Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: इंडिया (Team India) ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वर्ल्डकप जैसे बाद टूर्नामेंट में भाग लिया है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का सफर वर्ल्डकप में फाइनल तक रहा और टीम को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।

वर्ल्डकप फाइनल मुकाबले में हार के बाद सभी समर्थक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पीछे पड़ गए हैं और यह मांग कर रहे हैं कि, रोहित शर्मा को जल्द से जल्द कप्तान के पद से हटाया जाए और उनकी जगह पर नए खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जाए।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही टीम इंडिया के सभी समार्थक बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से इस बात की मांग कर रहे हैं कि, नए खिलाड़ी को टीम का कप्तान दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर ही बनाया जाए और रोहित शर्मा को कभी भी कमान न सौंपी जाए।

श्रेयस अय्यर को कप्तान बना सकते हैं अजीत अगरकर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान का ऐलान जल्द से जल्द कर सकते हैं। चूंकि रोहित शर्मा वर्ल्डकप में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं इसी वजह से यह मांग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है।

मीडिया की वायरल खबरों के अनुसार, अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम इंडिया के बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं। श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है और उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है।

शानदार है श्रेयस अय्यर का वनडे रिकॉर्ड

टीम इंडिया के बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने एकदिवसीय क्रिकेट में हाल फिलहाल में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्डकप 2023 में खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने आक्रमक अंदाज से बल्लेबाजी की है।

Advertisment
Advertisment

अगर बात करें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के वनडे क्रिकेट के ओवरऑल प्रदर्शन की तो बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 58 मैचों की 53 पारियों में 49.63 की शानदार औसत से 2331 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 5 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – BCCI ने राहुल द्रविड़ की कोच पद से की छुट्टी, तो आईपीएल की इन दो टीमों ने मेंटर बनने के लिए दिया 10 करोड़ का ऑफर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...