ashwin-new-bowling-action-in-rr-vs-mi-video-viral-ipl-2024

Ashwin: क्रिकेट की किताब में अगर चाणक्य दिमाग का जिक्र होगा, तो उसमे अश्विन का नाम जरूर लिया जाएगा। अश्विन, एक ऐसा खिलाड़ी जिसे पहले बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है लेकिन कब इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी की दुनिया में कदम रख दिया, किसी को पता ही नहीं चला।

इंटरनेशनल में तो नहीं लेकिन क्लब क्रिकेट में अश्विन ओपनिंग तक कर चुके हैं। हालांकि,.राजस्थान और मुंबई के मैच में अश्विन (Ashwin) ने कुछ ऐसा टोटका किया, जो उनके लिए ही मुसीबत बन गया। इस चक्कर में अश्विन एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठे। आइये जानते हैं, क्या है मामला ?

Advertisment
Advertisment

विकेट के लिए अश्विन का खास टोटका

दरअसल, इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद राजस्थान की टीम ने गेंदबाजी की और मुंबई के बल्लेबाजों को 179 रनों के स्कोर पर रोक दिया। इस मुकाबले में एक ऐसा वक्त भी आया जब राजस्थान के गेंदबाज अश्विन (Ashwin) ने विकेट चटकाने के लिए एक टोटका आजमाया लेकिन उनका ये टोटका फेल हो गया।

आज हुआ ये कि अमूमन अश्विन अपनी नियमित गेंदबाजी शैली से गेंद नहीं फेंक रहे थे बल्कि आज उन्होंने तेज गेंदबाजों जैसा एक्शन किया। गेंद फेंकेंने से पहले उन्होंने पिच पर जम्प लिया और ऐसा अमूमन तेज गेंदबाजों को करते देखा जाता है क्योंकि उन्हें इससे गेंद फेंकने में मदद मिलती है।

अश्विन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

गौरतलब है कि इस मैच में ऐसा टोटका आजमाने के चक्कर में अश्विन (Ashwin) अपना ही नुकसान कर बैठे। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। अश्विन आज अपने स्पेल में कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए। आज उन्होंने 32 रन दिए लेकिन एक भी विकेट नहीं मिला।

Advertisment
Advertisment

इसी के साथ उनके नाम टी20 के इतिहास में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पिछले मैच में भी वो बिना विकेट के रहे थे। वहीं, 2007 के बाद से यह उनके टी20 करियर में पहली बार था जब वो छह मैचों में विकेट से चूके। ऐसा इससे पहले 2021 में हुआ था, जब वो पांच मैचों में विकेट से चूके थे।

तिलक-वढेरा ने बचाई मुंबई की लाज

आपको बता दें कि इस मैच में तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने मुंबई की लाज बचाई। तिलक ने अर्धशतक जमाया जबकि नेहाल ये कारनामा करने से चूक गए। तिलक ने 45 गेंदों में 5 चौके-3 छक्के की मदद से 65 रन बनाए जबकि नेहाल ने 24 गेंदों में 4 छक्के-3 चौके की मदद से 49 रन बनाए।

ये भी पढें: RR vs MI: रोहित के दो शूरवीरों ने 100वें में बचाई कप्तान हार्दिक की लाज, राजस्थान को खूब कूटा, अब पक्का खेलेंगे वर्ल्ड कप