RR VS MI

RR VS MI : आज (22 अप्रैल) जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR VS MI) के बीच में सीजन का 38वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद ही साधारण नहीं और टीम ने मात्र 52 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिए थे.

उसके बाद मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाजों जिन्हें कई क्रिकेट समर्थक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सबसे बड़े मैच विनर के रूप में जानते हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पारी को संभाला और पांचवे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई. जिसके चलते ही हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस के लिए 100वें मुक़ाबले में दोनों ही स्टार बैटर ने कप्तान समेत टीम की लाज बचाई और टीम को 20 ओवर के अंत में एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इन दोनों युवा खिलाड़ियों की पारी देखकर कई क्रिकेट समर्थक इन दोनों खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में मौका देने की बात करते हुए नज़र आ रहे है.

Advertisment
Advertisment

तिलक वर्मा और नेहाल वढ़ेरा ने बचाई मुंबई इंडियंस की लाज

RR VS MI

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का पारी के पहले 10 ओवर तक सही साबित होते हुए नहीं दिखाई दे रहा था लेकिन उसके बाद सीजन में अपना पहला मुक़ाबला खेल रहे है नेहाल वढ़ेरा और युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने टीम के लिए पांचवे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई. तिलक वर्मा ने 45 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली वहीं 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ नेहाल वढ़ेरा (Nehal Wadhera) ने टीम के लिए 24 गेंदों पर 49 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस ने पारी में बनाए 179 रन

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में युवा बल्लेबाज नेहाल वढ़ेरा और तिलक वर्मा की तूफानी पारी की मदद से अपनी पारी के निर्धारित 20 ओवर में 179 रन का स्कोर बनाया. टीम के लिए निहाल वढ़ेरा और तिलक वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी करी. अगर यह दोनों युवा बल्लेबाज उस समय यह साझेदारी नहीं करते तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अपने परी के निर्धारित 20 ओवर भी शायद ही बल्लेबाजी कर पाती.

तिलक वर्मा को मिल सकता है वर्ल्ड कप में खेलने का मौका

RR VS MI

Advertisment
Advertisment

22 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करी थी. आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने से पहले तिलक वर्मा के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में चुने जाने की संभावना काफी कम थी लेकिनआईपीएल 2024 के सीजन में अब तक खेल 8 मुकाबले में तिलक वर्मा ने 277 रन बना दिए हैं. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मिडिल ऑर्डर बैटर के रूप में तिलक वर्मा को भी टीम स्क्वाड में शामिल करने फैसला कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : ‘ये मुंबई को बर्बाद करेगा…’, राजस्थान के खिलाफ भी फ्लॉप हुए हार्दिक पांड्या, तो तमतमा गए फैंस, जमकर सुनाई खरी-खोटी