Australia series is do or die for Suryakumar Yadav

वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है जिसका पहला मुकाबला आज यानी 22 सितंबर को 1:30 बजे से खेला जाएगा. वर्ल्ड कप से पहले होने वाले इस सीरीज से भारतीय टीम अपने तैयारियों का मुआयना करने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल निभाएंगे तो वहीं तीसरे मुकाबले में फिर से रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी जाएगी.

वर्ल्ड कप से पहले ये मुकाबला भारत के लिए इसलिए भी अहम होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया को अपने खिलाड़ियों का फार्म को समझने में आसानी होने वाली है. इतना ही नहीं ये सीरीज टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर इस सीरीज में उस खिलाड़ी ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो उसको वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव के लिए करो या मरो है ऑस्ट्रेलिया सीरीज

Australia series is do or die for Suryakumar Yadav

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अब तक उन्होंने अपने करियर में कई करिश्माई प्रदर्शन किया है लेकिन ये करिश्माई प्रदर्शन केवल टी-20 फार्मेट में किया है. वनडे फार्मेट में अब तक सूर्या पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं. हालांकि, फिर भी उन्हें पहले एशिया कप 2023 की स्क्वॉड में जगह दी गई थी और अब वनडे वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में भी मौका दिया गया है.

सूर्या को वर्ल्ड कप की टीम में मौका देने पर क्रिकेट के दुनिया के कई दिग्गज हस्तियां नराज है. 27 सितंबर, वर्ल्ड कप टीम में बदलाव करने का आखिर दिन है और ऐसे में अब सूर्या को वर्ल्ड कप की टीम में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खुद को साबित करना होगा और अगर वो ऐसा नहीं कर पाते हैं तो शायद उन्हें वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चयन किए गए टीम इंडिया के स्क्वॉड से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को दुनिया के सबसे ख़तरनाक खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है लेकिन वनडे फार्मेट में सूर्या खुद को अब तक साबित नहीं कर पाएं हैं. सूर्या के वनडे क्रिकेट प्रदर्शन पर नज़र घुमाए तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसके 25 पारियों में उन्होंने 24 की औसत से केवल 537 रन बनाए हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-भारत के फूड डिलीवरी ब्वॉय की रातोंरात चमकी क़िस्मत, नीदरलैंड्स ने अपनी वर्ल्ड कप 2023 टीम में किया शामिल

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki